राजनीतिक

उत्तराखंड में प्रियंका गांधी; कांग्रेस की सरकार बनी तो ₹ 500 LPG सिलेंडर

देहरादून
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी ने कहा कि उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार बनने पर रसाई गैस सिलेंडर की कीमत पांच सौ रुपये से पार नहीं होगी। कहा कि महंगाई को कम करने के लिए विशेषतौर से कार्ययोजना बनाकर काम किया जाएगा। गांधी ने कहा कि उत्तराखंड के विकास पर विशेषतौर से फोकस किया जाएगा। बुधवार को देहरादून पहुंची प्रियंका गांधी ने कांग्रेस का घोषणा पत्र ‘उत्तराखंडी स्वाभिमान प्रतिज्ञा पत्र’ जारी किया। उत्तराखंड के सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों से वर्चुअल रैली को संबोधित करते हुए गांधी ने चिंता जताई कि भाजपा सरकार में एलपीजी सिलेंडर के दाम एक हजार रुपये पार हो गए हैं और पहाड़ पहुंचते-पहुंचते रसोई गैस के दाम दो हजार रुपये तक हो जाते हैं। गांधी ने भरोसा दिलाया कि रसोई गैस के दाम किसी भी सूरत में 500 रुपये के पार नहीं होंगे। महंगाई पर बोलते हुए गांधी कहतीं हैं कि सस्ती रसोई का हर गृहणी का हक है और उसे हरहाल में दिया जाएग। भाजपा पर जमकर प्रहार करते हुए प्रियंका गांधी का कहना था कि विकास के नाम पर उत्तराखंड में सिर्फ बातें ही बातें हुईं हैं, जबकि उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में ग्रामीणों का बुनियादी सुविधाओं के लिए कई-कई किमी पैदल चलना पड़ता है।  

घोषणापत्र की खास बातें
1 कांग्रेस की उत्तराखंड में सरकार बनते ही चार लाख सरकारी नौकरी, रिक्त पदों काे भरने पर विशेष फोकस।  
2 रोडवेज बसों में महिलाओं को मुफ्त यात्रा का लाभ।
3 सरकारी नौकरियों में 40 फीसदी पद महिलाओं के लिए आरक्षित
4 पर्यटन को बढ़ावा देने को रणनीति बनाकर काम किया जाएगा।
5 पुलिस विभाग में महिलाओं के लिए 40 फीसदी पद रिजर्व।
6 पर्यटन पुलिस का गठन, स्थानीय लोगों को प्राथमिकता।
7 आशा-आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों का मानदेय डेढ़ गुणा बढ़ाया जाएगा।
8 कमजोर परिवार को सालाना 40 हजार की आर्थिक मदद।
9 स्वास्थ्य सेवाओं पर विशेष फोकस,ड्रोन से दवाइयां पहुंचाएंगे।
10 फल,सब्जी, दालें, तेल सहित खाद्य पदार्थों व महंगाई कंट्रोल करेंगे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button