उमरिया: ट्रांसफार्मर लगाने बिजली कंपनी के इंजीनियर ने ली 40 हजार की रिश्वत, लोकायुक्त पुलिस ने पकडा
भोपाल
मध्य प्रदेश के उमरिया जिले के एक गांव में बिजली कंपनी के एक जूनियर इंजीनियर ने ट्रांसफार्मर लगाने के लिए के ग्रामीण से 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगी। लोकायुक्त पुलिस में शिकायत होने के बाद आज जूनियर इंजीनियर को 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया गया। उमरिया जिले के इंदवार में मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के जूनियर इंजीनियर कमलेश कुमार पदस्थ हैं। उनके कार्यक्षेत्र इंदवार थाना क्षेत्र स्थित मदानइन टोला में किसान विनीत कुशवाह के गांव में ट्रांसफार्मर लगाया जाना था। इसके लिए विनीत कुशवाह ने कमलेश कुमार से संपर्क किया तो उन्होंने ट्रांसफार्मर लगाने के लिए 50 हजार रुपए की मांग की और 40 हजार रुपए में बातचीत तय हुई।
लोकायुक्त पुलिस को शिकायत की
किसान विनीत कुशवाहा ने बिजली कंपनी के इंजीनियर द्वारा ट्रांसफार्मर लगाने के लिए मांगी जा रही रिश्वत की लोकायुक्त पुलिस में शिकायत कर दी। उसने बताया कि जबकि सभी शुल्क जमा हो चुके हैं लेकिन इसके बाद भी कमलेश कुमार द्वारा अलग से राशि मांगी जा रही है। शिकायत की लोकायुक्त पुलिस ने जांच कराई तो जूनियर इंजीनियर कमलेश कुमार द्वारा रुपए मांगे जाने की बात सही पाई गई। आज लोकायुक्त पुलिस ने कमलेश कुमार के घर पर उन्हें 40 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया।