बेरोजगारी पर राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर साझा निशाना, बोले- भारत को जुमला, चीन को रोजगार
नई दिल्ली
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर से केंद्र सरकार पर सीधा हमला बोला है। राहुल गांधी ने बेरोजगारी के मुद्दे पर मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि भारत के लिए जुमला और चीन को नौकरी। मोदी सरकार ने भारत में असंगठित सेक्टर को बुरी तरह से बर्बाद कर दिया। सरकार ने एमएसएमई को बर्बाद कर दिया जो सर्वाधिक रोजगार का सृजन करता है।
शशि थरूर के ट्वीट पर विवाद राहुल ने जो वीडियो शेयर किया है उसमे बेरोजगारी से जुड़े आंकड़ों को साझा किया गया है। वीडियो में कहा गया कि मोदी सरकार ने मेक इन इंडिया की बात की थी लेकिन हम फिर भी सिर्फ चीन से खरीदारी करते हैं। यूपी सरकार की तुलना में भारत सरकार ने चीन से खरीद को लगभग दोगुना किया है। 2021 में चीन से आयात में 46 फीसदी की रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है। भारत में बेरोजगारी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। चीन ने भारतीय जमीन पर कब्जा कर लिया है, लेकिम मोदी सरकार चीन के विकास को सुनिश्चित कर रही है।