यूपी बोर्ड : सोमवार से स्कूल खोलने के आदेश की सुगबुगाहट, प्री बोर्ड परीक्षा की तैयारी में जुटे विद्यालय
प्रयागराज
वाराणसी जिले के यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटर कॉलेजों में बोर्ड परीक्षा से पहले प्री-बोर्ड की तैयारी भी शुरू कर दी गई है। दो साल से परीक्षाओं से दूर रहे बच्चों को बोर्ड परीक्षा के लिए मानसिक रूप से तैयार करने के लिए स्कूल इस बार प्री-बोर्ड परीक्षा पर जोर दे रहे हैं। फरवरी में ही यह परीक्षा पूरी कराने की तैयारी है। इनके लिए स्कूल खुलने का इंतजार किया जा रहा है।
जिले के इंटर कॉलेजों में सोमवार से स्कूल खुलने का आदेश आने की सुगबुगाहट है। माध्यमिक शिक्षा विभाग की तरफ से स्कूलों को प्री-बोर्ड के लिए तैयार रहने को कहा गया है। निर्वाचन प्रशिक्षण और अन्य कार्यों के बीच ही स्कूलों ने प्री-बोर्ड की तैयारियां भी शुरू कर दी है। इस क्रम में 15 से 18 वर्ष के छात्र-छात्राओं का टीकाकरण अभियान तेजी से चल रहा है। माना जा रहा है कि टीकाकरण के बाद इस साल बोर्ड परीक्षाएं अनिवार्य रूप से कराई जाएंगी। ऐसे में प्री-बोर्ड में बैठने से विद्यार्थी परीक्षा के लिए मानसिक रूप से तैयार रहेंगे।
राजकीय क्वींस कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. गंगाधर राय ने बताया कि प्री-बोर्ड के लिए प्रश्नपत्रों की तैयारी शुरू कर दी गई है। फरवरी के दूसरे सप्ताह में ही परीक्षाएं कराने की तैयारी है। कॉपियों की जांच के बाद विद्यार्थियों के अंक भी माध्यमिक शिक्षा की वेबसाइट पर अपलोड करने होंगे जिसके आधार पर बोर्ड परीक्षा के बाद रिजल्ट तैयार होगा। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. विनोद कुमार राय ने बताया कि स्कूलों को अपने स्तर पर तैयारी रखने को कहा गया है ताकि शासनादेश आने के बाद हड़बड़ी न हो।