देश की सबसे सस्ती SUV की जबर्दस्त डिमांड, महीने भर में 10 हजार ने खरीदी
नई दिल्ली
टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने इस साल जनवरी में अपना अब तक का सबसे अच्छा बिक्री रिकॉर्ड दर्ज किया है। कंपनी ने बीते महीने पैसेंजर व्हीकल्स की बिक्री में 50 फ़ीसदी का उछाल दर्ज किया है। टाटा मोटर्स ने जनवरी 2022 में कुल 40,777 यूनिट्स पैसेंजर गाड़ियां बेची हैं। वहीं, टॉप 10 लिस्ट में कंपनी की 2 गाड़ियां भी शामिल रही हैं, जो टाटा नेक्सॉन और टाटा पंच हैं।
सबसे सस्ती SUV की जबर्दस्त डिमांड
जहां टाटा नेक्सॉन देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी रही है, वहीं टाटा पंच की भी जबर्दस्त डिमांड देखने को मिली है। टाटा नेक्सॉन की बीते महीने 13,816 यूनिट्स बिक पाई हैं। इस तरह यह टॉप 10 लिस्ट में चौथे नंबर पर रही है। वहीं इस लिस्ट में दसवें नंबर पर Tata Punch रही है। पंच की बीते महीने 10,027 यूनिट्स बिकी हैं। इस छोटी एसयूवी को लॉन्च हुए अभी सिर्फ 5 महीने का समय हुआ है।
कीमत सिर्फ 5.64 लाख रुपये से शुरू
बता दें कि यह अपने सेगमेंट की सबसे सस्ती एसयूवी है। इसकी कीमत 5.64 लाख रुपये से शुरू होकर 8.98 लाख रुपये तक जाती है। इसका मुकाबला Nissan Magnite और Renault Kiger जैसी गाड़ियों के साथ रहता है। निसान मैग्नाइट की शुरुआती कीमत 5.76 लाख रुपये और रेनो काइगर की शुरुआती कीमत 5.79 लाख रुपये है। टाटा पंच कुल 4 वेरिएंट- Pure, Adventure, Accomplished, और Creative में आती है।