भोपालमध्य प्रदेश
औबेदुल्लागंज में होगा पेंचवेली-छग का स्टॉपेज
भोपाल
व्यापारी महासंघ, पे्रस क्लब व नगर जागरुक समिति द्वारा लंबे समय से औबेदुल्लागंज रेलवे स्टेशन में टेÑनों के स्टापेज को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। इसे लेकर लोगों ने अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा था जिसे रेलवे और अधिकारियों ने स्वीकार करते हुए औबेदुल्लागंज स्टेशन पर दो 2 टेÑनों को रोकने का आश्वासन दिया है।
रेलवे प्रशासन के अधिकारियों ने कहा कि पेंचवेली व छत्तीसगढ़ एक्सपे्रस का शीघ्र ही स्टेशन पर स्टापेज दिया जाएगा। औबेदुल्लागंज रेलवे स्टेशन पर मार्च 2020 से टेÑनों का स्टापेज बंद है जिसको लेकर नगर निगम के व्यापारी संघ, छात्र संघ, पे्रस क्लब द्वारा कई माध्यमो ंसे रेलवे प्रशासन को ज्ञापन देकर मांग की जा रही थी। इस दौरान कहा गया था कि औबेदुल्लागंज में पूर्व मे ंसात से आठ टेÑनों का स्टापेज होता थ उन सभी टेÑनों का स्टापेज यहां करना चाहिए।