मिशन 2023: नाथ बना रहे दो दर्जन सीटों पर रणनीति, विधानसभा क्षेत्रों पर फोकस
भोपाल
प्रदेश कांग्रेस दो दर्जन ऐसे विधानसभा क्षेत्रों पर फोकस करने जा रही है, जहां वह लंबे समय से जीत दर्ज नहीं कर सकी है। विधानसभा चुनाव के करीब 22 महीने पहले से इन क्षेत्रों को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष स्वयं होमवर्क कर रहे हैं। इसके बाद वे इन क्षेत्रों के लिए अलग रणनीति बनाकर काम करेंगे।
सूत्रों की मानी जाए तो पिछले पांच दिनों में कमलनाथ ने भोपाल में रहकर सबसे ज्यादा होमवर्क दो दर्जन से अधिक उन सीटों पर किया जिन पर कांग्रेस लंबे समय से हार रही है। इन विधानसभा क्षेत्रों में वे सेक्टर, मंडलम से लेकर ब्लॉक कमेटियों से अलग-अलग जानकारी मंगा रहे थे, ताकि हार की असल कारण सामने आ सके। इनमें से कुछ विधानसभा क्षेत्रों में अभी मंडलम और सेक्टर का गठन नहीं हुआ है,वहां के जिला अध्यक्ष और ब्लॉक अध्यक्षों के साथ ही जिले के प्रभारियों को यहां पर सेक्टर और मंडलम का गठन जल्द करने को कहा गया है।
इन सीटों पर अभी से फोकस
बताया जाता है कि 17 जिलों की 22 ऐसी सीटें हैं, जिन पर कांग्रेस पिछले 5 चुनावों में एक बार भी जीत दर्ज नहीं कर पाई है। 1998 में जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी, तब भी पार्टी को इन सीटों पर हार ही मिली थी।
इनका कहना
लगातार और लंबे समय से जिन विधानसभा क्षेत्रों पर हम जीत नहीं पाए हैं। उन पर अभी से फोकस किया जा रहा है। इन सीटों को लेकर अभी से रणनीति बनाई जा रही है। इस बार ऐसी सभी सीटों पर कांग्रेस जीतेंगी।
चंद्र प्रभाष शेखर, प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष