सीहोर

जमीनी विवाद में एक घायल, तीन गिरफ्तार

जमीनी विवाद में एक घायल, तीन गिरफ्तार

सीहोर-रेहटी। रेहटी तहसील के नयागांव में जमीनी विवाद में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। इस मामले में रेहटी पुलिस ने मामला दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार नयागांव निवासी सत्यनारायण वर्मा एवं शंकरलाल वर्मा में जमीन को लेकर आपसी विवाद चल रहा है। दोनों आपस में चाचा-भतीजे हैं। इनका मामला कोर्ट में भी विचाराधीन है। बताया जा रहा है कि भतीजे सत्यनारायण वर्मा ने अपने हिस्से की जमीन इटावा निवासी अशोक जाट को खोट पर दे दी है। पिछले दिनों अशोक जाट इसी जमीन पर कब्जा करने के लिए गए थे, लेकिन यहां पर चाचा शंकरलाल वर्मा एवं उनके बेटे नीतेश एवं आशीष ने उन्हें जमीन पर काम करने से मना किया। उनका कहना था कि इस जमीन पर अभी विवाद चल रहा है औैर मामला कोर्ट में है, इसलिए वह इस जमीन पर काम नहीं करें। इसके बाद भी अशोक जाट ने जबरदस्ती जमीन पर काम करना चाहा। इस पर इनका विवाद बढ़ने लगा। कई बार समझाईश दी गई, लेकिन जब अशोक जाट नहीं माना तो खेत पर मौजूद नीतेश वर्मा, उनकी पत्नी एवं भाई आशीष वर्मा ने अशोक जाट पर हमला कर दिया। इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर अवस्था में उसे भोपाल के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मामले में रेहटी पुलिस ने धारा 307 के तहत प्रकरण दर्ज कर नीतेश वर्मा उसकी पत्नी एवं भाई आशीष वर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
अवैध शराब जप्त:
थाना शाहगंज पुलिस ने अवैध रूप से 30 क्वाटर देशी शराब सहित शासकीय अस्पताल के पास शाहगंज से एक आरोपी को गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है। इसी तरह थाना इछावर पुलिस ने अवैध रूप से 18 क्वाटर देशी शराब सहित ग्राम बरखेड़ा कुर्मी से एक आरोपी को गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
अलग अलग कारणों से 5 की मौत-
जिलेभर में अलग-अलग कारणों से पांच लोगों की मौत हो गई। थाना कोतवाली अंतर्गत स्टेशन रोड सीहोर निवासी 28 वर्षीय सौरभ भैरवे पिता अनिल भैरवे ने अज्ञात कारणों फांसी लगा ली। थाना कोतवाली अंतर्गत रेवती रेंज इंदौर निवासी 30 वर्षीय अनिल बोयत पिता राबुत बोयत की एक्सीडेंट में आई चोटों के कारण ईलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। थाना नसरूल्लागंज अंतर्गत ग्राम लाड़कुई निवासी अर्जुन पिता रामेश्वर बनवारी 38 साल को मिर्गी आने से उसकी खेत पर मौत हो गई। थाना दोराहा अंतर्गत ग्राम सिराडी में रहने वाले 45 वर्षीय जसरथ पिता रंजीत सिंह की करंट लगने के कारण मौत हो गई। थाना सिद्धीकगंज अंतर्गत नौगांव में अज्ञात शिशु उम्र 6 माह का शव मृत अवस्था में मिलने पर लाड़सिह की सूचना पर सिद्धीकगंज पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
सड़क हादसा-
थाना नसरूल्लागंज अंतर्गत शासकीय स्कूल के पास रोड पर ग्राम राला के पास मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 47 एमजे 3428 ने दिनेश की मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी, जिससे फरियादी की पत्नी मंजू को चोट आई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button