सीहोर

सीएम शिवराज करेंगे सीहोर जिले की मथार आंगनबाड़ी के बच्चों की परवरिश

141 बच्चों की मथार आंगनबाड़ी को मुख्यमंत्री ने लिया गोद, यहां दो बच्चे हैं कुपोषित

सीहोर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीहोर जिले की मथार स्थित आंगनबाड़ी को गोद लिया है। अब वे यहां पर पढ़ने वाले शून्य से लेकर 6 साल तक के 141 बच्चों की परवरिश स्वयं करेंगे। हालांकि इस आंगनबाड़ी में दो बच्चे कुपोषित श्रेणी के मिले हैं, जिनको जल्द ही इस श्रेणी वे बाहर लाने के लिए कवायद भी तेज हो गई है। इधर जिले की कई आंगनबाड़ियों कोे स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों ने भी गोद लिया है। ये इन आंगनबाड़ियों में समय-समय पर जाकर बच्चों से मेल-मुलाकात करेंगेे और उनके साथ कुछ समय भी बिताएंगे।
जिले को पूरी तरह से कुपोषण मुक्त बनाने के लिए तैयारियां चल रही हैं। इसकेे अलावा आंगनबाड़ियों की स्थितियां भी बेहतर हो, इसके लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं। इसको लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी पहल की है। दरअसल उन्होंने बुदनी विधानसभा की मथार स्थित आंगनबाड़ी को गोद लेकर यहां के बच्चों की परवरिश करने का जिम्मा उठाया है। मुख्यमंत्री की प्रेरणा के बाद जिले के जनप्रतिनिधियों सहित अधिकारियों ने भी आंगनबाड़ियों को गोद लेने में दिलचस्पी दिखाई है। इसके बाद बच्चों की स्थितियों में भी सुधार दिखाई देने लगा है।
मथार आंगनबाड़ी पर एक नजर-
बुदनी विधानसभा के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत मथार की आंगनबाड़ी में वर्तमान में शून्य से लेकर 6 साल तक के 141 बच्चे हैं। इसमें बालकों की संख्या 76 एवं बालिकाओं की संख्या 65 है। मथार गांव की कुल जनसंख्या 1042 है। इनमें पुरूष 524 एवं महिलाएं 518 हैं। यहां का लिंगानुपात भी 988 है। मथार में प्रधानमंत्री मात्र वंदना योजना के तहत अब तक 40 से अधिक महिलाओं को लाभ दिया जा चुका है, जबकि 48 बेटियों को लाड़ली लक्ष्मी योजना का लाभ मिल चुका है और इनमें भी 6 लाड़लियों को छात्रवृत्ति भी दी जा रही है।
15 से 18 फरवरी तक चलेगा सघन पोषण अभियान-
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मुख्यमंत्री बाल आरोग्य संवर्धन कार्यक्रम अंतर्गत जिले में 15 से 18 फरवरी तक की अवधि में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में संघन पोषण अभियान का आयोजन किया जाएगा। सघन पोषण अभियान का उद्देश्य सभी वर्गों और क्षेत्रों में बच्चों के पोषण के प्रति परिवार एवं समुदाय को जागरूक करते हुए स्वस्थ रहने हेतु परिवार और बच्चों में स्पर्धा की भावना को बढ़ावा देते हुए वर्तमान में पोषण के स्तर की जानकारी प्राप्त करना है। जिले में सघन पोषण अभियान का प्रारंभ 15 फरवरी को समारोहपूर्वक किया जाएगा। अभियान में सहयोगी संस्था क्लब/रेडक्रॉस सोसाइटी तथा एडॉप्ट एन आंगनवाड़ी कार्यक्रम में सहयोगीजनों को आमंत्रित किया जाएगा। इस अभियान के अंतर्गत टोले, मजरे/अनकवर्ड क्षेत्र के छूटे हुए बच्चों के शारीरिक माप हेतु हितग्राही के घर-घर जाकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहयोगी संस्थाओं द्वारा पोषण दस्तक दी जाएगी। माप उपरांत सेम श्रेणी के चिन्हांकित बच्चों को मुख्यमंत्री बाल आरोग्यम संवर्द्धन कार्यक्रम में शामिल कर उपचारात्मक गतिविधियों से जोड़ा जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button