देश

बस ड्राइवर को पीटने वाली महिला हुई गिरफ्तार

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला बस ड्राइवर से हाथापाई करते हुए नजर आ रही है. वीडियो आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा शहर का बताया जा रहा है.

इस मसले पर आईपीएस अधिकारी दीपांशु काबरा ने रिएक्ट किया है. उन्होंने कहा कि किसी को कानून हाथ में लेने का हक नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि महिला पर जो केस दर्ज हुआ है, वो ठीक है.

वायरल वीडियो को रिट्वीट करते हुए IPS अधिकारी दीपांशु काबरा ने लिखा- "महिला द्वारा ड्राइवर से मारपीट करना बिलकुल गलत है, निंदनीय है. किसी को कानून हाथ में लेने का हक नहीं. विजयवाड़ा पुलिस ने केस दर्ज कर सही किया. साथ ही मामले में यदि ड्राइवर की भी गलती हो, तो उसकी जांच कर उचित कार्यवाही होनी चाहिए."

दरअसल, वायरल वीडियो में एक महिला बस ड्राइवर को पीटते हुए  दिखाई दे रही है. ड्राइवर की कॉलर पकड़कर वह धमकी भरे अंदाज में उसपर चिल्लाते हुए नजर आ रही है. वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों के बीच बहसबाजी चल रही है. रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना 9 फरवरी की है, जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है.

इस मामले में Vijayawada Poilce ने राज्य परिवहन निगम (APSRTC) के बस ड्राइवर पर कथित रूप से हमला करने के आरोप में महिला को गिरफ्तार कर लिया. महिला का नाम नंदिनी है. पुलिस के मुताबिक नंदिनी गलत दिशा में सड़क पर स्कूटी चला रही थी. ड्राइवर ने उसे कुछ देर रुकने के लिए कहा था ताकि वह बस को आगे बढ़ा सके. इस बात को लेकर तीखी नोकझोंक हुई, जिसके बाद महिला बस में चढ़ गई और चालक के साथ मारपीट करने लगी.

बस ड्राइवर मुसलैया द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर सूर्यरावपेट पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी महिला को संबंधित धाराओं के तहत गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल मामले की जांच जारी है.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button