भोपालमध्य प्रदेश

अब परिजनों से मुलाकात कर सकेंगे बंदी: नरोत्तम

भोपाल
जेल के अंदर कैदियों से मुलाकात करने आने वाले परिजनों की मुलाकात अब फिर हो सकेगी। कोरोना के कारण यह प्रतिबंध लगाया गया था अब राज्य सरकार ने इसे समाप्त करने का निर्णय लिया है। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया से चर्चा करते हुए यह जानकारी दी। उनका कहना है कि कोरोना के कारण जेल के अंदर मुलाकात करने जो परिज्वारान आते थे उसे बंद कर दिया गया था। अब सरकार मुलाकातों के दौर को फिर खोलने जा रही है। यह नियम-प्रक्रियके तहत एक-दो दिन में मुलाकात प्रारंभ हो जाएगी। उत्तरप्रदेश चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। कोरोना को लेकर उन्होंने कहा कि संपूर्ण प्रदेश में 2 हजार 612 नये प्रकरण आए। ठीक होकर जाने वाले 5 हजार 995 है।

पिछले दो सप्ताह से नए मरीज घट रहे है ठीक होंने वाले बढ़ रहे है। संपूर्ण मध्यप्रदेश में 26 हजार 179 पाजीटिव मरीज बचे है। संक्रमण दर 3.49 मध्यप्रदेश की है। 95.4 रिकवरी दर है। कल 74 819 सेम्पल लिए गए।  करोना भले ही घटते क्रम में हो सरकार सेम्पल में कोई कमी नहीं कर रही है। पुलिसकर्मी संक्रमित एक्टिव 576 है। पिछले 24 घंटे में नौ और संक्रमित ंआए है। 2 लाख 46 हजार का वेक्सीनेशन हुआ है। 11 करोड़ 48 लाख वेक्सीन लग चुके है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button