News

Asus ROG Phone 5s और 5s Pro इंडिया में होगा लांच

 Asus ROG Phone 5s और Asus ROG Phone 5s Pro को भारत में जल्द लॉन्च किया जाएगा. इसको लेकर कंपनी ने कन्फर्म कर दिया है. Asus के इन स्मार्टफोन्स को भारत में 15 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा.

इन स्मार्टफोन्स को पिछले साल अगस्त में पेश किया गया था. इसके ग्लोबल वैरिएंट में Qualcomm Snapdragon 888+ प्रोसेसर दिया गया है. Asus के दोनों स्मार्टफोन्स 6.78-इंच Samsung AMOLED E4 डिस्प्ले और 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ आते हैं.

ROG Phone 5s में 18GB तक LPDDR5 रैम दिया गया है. अभी इन स्मार्टफोन्स के इंडियन वैरिएंट को लेकर कुछ साफ नहीं है. Asus ROG Phone 5s और Asus ROG Phone 5s Pro को भारत में 15 फरवरी को दोपहर 12 बजे एक वर्चुअल इवेंट के जरिए लॉन्च किया जाएगा.

इस इवेंट को कंपनी के यूट्यूब चैनल से स्ट्रीम किया जाएगा. Asus ने इन फोन को लेकर ज्यादा डिटेल्स नहीं शेयर किया है. अब ये देखना होगा कि भारतीय वैरिएंट पिछले साल अगस्त में लॉन्च हुए वैरिएंट से अलग होगा या नहीं.

Asus ROG Phone 5s और Asus ROG Phone 5s Pro के संभावित स्पेसिफिकेशन्स

Asus ROG Phone 5s और Asus ROG Phone 5s Pro Android 11 बेस्ड ROG UI स्कीन के साथ आ सकता है. इसमें 6.78-इंच की full-HD+ Samsung AMOLED E4 स्क्रीन Corning Gorilla Glass Victus प्रोटेक्शन और 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ दी जा सकती है.

ग्लोबल वैरिएंट में फोटोग्राफी के लिए दोनों ही स्मार्टफोन्स के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 64-मेगापिक्सल का है. इसके साथ 13-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड सेंसर और एक 5-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड एंगल सेंसर दिया गया है.

सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए दोनों ही स्मार्टफोन्स में 24-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. दोनों ही स्मार्टफोन्स 6,000mAh की बैटरी और 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आते हैं. हालांकि, भारतीय वैरिएंट थोड़ा अलग हो सकता है.
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button