अब संगठन को मजबूत करने में जुटी कांग्रेस
भोपाल
प्रदेश कांग्रेस अब निचले स्तर पर अपने संगठन को मजबूत करने के साथ ही बड़े नेताओं से संवाद स्थापित करने के प्रयास में जुट गई है। इसकी शुरूआत 19 फरवरी से होने जा रही है। कमलनाथ विंध्य क्षेत्र के रीवा जिले से इसकी शुरूआत करेंगे। इसके बाद वे आगामी महीनों में अलग- अलग जिलों में जाकर बैठक करेंगे। कमलनाथ 19 फरवरी को रीवा जिले के मनगवां पहुंच रहे हैं। वे यहां पर बूथ, मंडलम, सेक्टर के पदाधिकारियों की बैठक करेंगे। कमलनाथ पिछले पांच महीनों से हर जिले में मंडलम और सेक्टर के गठन को लेकर लगातार काम कर रहे हैं। प्रदेश के अधिकांश जिलों में इनका गठन कर लिया गया है। अब इनके पदाधिकारियों को टास्क के साथ काम करवाया जाएगा। इसलिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ खुद उनसे संवाद करेंगे। तय कार्यक्रम अनुसार रीवा में वे दो घंटे तक इन पदाधिकारियों के बीच में रहेंगे।
इसलिए ज्यादा फोकस
विंध्य के सतना, रीवा, सीधी और सिंगरौली जिले में विधानसभा की 22 सीट आती हैं। पिछले चुनाव में कांग्रेस यहां तीन सीट ही जीत सकी थी, बाद में हुए रैगांव उपचुनाव में जीत कर उसकी यहां पर एक सीट और बढ़ गई थी। जबकि वर्ष 2013 में हुए चुनाव में इन चारों जिलों में कांग्रेस के पास 8 सीटें थी। कांग्रेस अगले चुनाव में यहां पर अपनी सीटों की संख्या बढ़ाने के प्रयास में रणनीति के तहत काम कर रही है।