राजनीतिक

कांग्रेस की नीति रही है- सबमें डालो फूट, मिलकर करो लूट’-प्रधानमंत्री मोदी

अल्मोड़
 उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन चुनावी जनसभा को संबोधित किया। मोदी ने यहां विपक्ष को निशाने पर लिया और कहा कि मोदी ने कहा कि देखिए कांग्रेस का क्या हो गया है… सिर्फ भाई-बहन की जोड़ी चुनाव प्रचार कर रही है। क्या उनके पास पार्टी में कोई और नेता नहीं बचा है? आज उनके अपने नेता पार्टी के साथ नहीं रहना चाहते। फिर, वे आपको कुछ कैसे दे सकते हैं?

उन्होंने कहा कि 10 मार्च के बाद उत्तराखंड में पर्यटन क्षेत्र को और विकसित करने के लिए धामी जी की सरकार आक्रामक तरीके से काम करेगी। आपको (जनता को) यह तय करना होगा कि आप 'पर्यटन' (पर्यटन) या 'पलायन' (प्रवास) को बढ़ावा देने वालों को सत्ता में चाहते हैं। मोदी ने कहा कि  यही लोग कहते थे कि पहाड़ों पर सड़कें बनाना आसान नहीं है, इसलिए यहां तो ऐसे ही चलना पड़ता है। लेकिन आज उत्तराखंड में चारों धामों को जोड़ने के लिए ‘ऑल वेदर’ रोड का काम चल रहा है। जहां ये सड़क को मुश्किल बताते थे, वहां आज पहाड़ों पर रेल भी पहुंच रही है।

 

कांग्रेस की फूट डालो, राज करो की नीति
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ का संकल्प लेकर काम कर रही है। लेकिन हमारे विरोधियों का फॉर्मूला है- ‘सबमें डालो फूट, मिलकर करो लूट’। उत्तराखंड ही नहीं, पूरे देश में कांग्रेस की नीति रही है- सबमें डालो फूट, मिलकर करो लूट’।

भाजपा के प्रति लोगों में गजब उत्साह
पीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कल पहले चरण के मतदान में भाजपा के लिए जबरदस्त उत्साह का वातावरण रहा, भाजपा पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़कर वहां जीतने वाली है। मैं कल एक दिन में तीन राज्य उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और गोवा तक दौरा कर फिर आज अल्मोड़ा आया हूं। कल मैंने तीन राज्यों में भाजपा के प्रति जो उत्साह देखा वो अभूतपूर्व है। पीएम मोदी ने कहा कि मैं उत्तराखंड के लोगों की शक्ति, अच्छे इरादों, ईमानदारी को पहचानता हूं। इस केंद्रीय बजट में, हमने पहाड़ी क्षेत्रों के लिए रोपवे बनाने के लिए 'पर्वतमाला योजना' का प्रस्ताव रखा है। हम राज्य में आधुनिक रोडवेज और परिवहन बुनियादी ढांचे का निर्माण करेंगे।

 

मोदी ने ये भी कहा…

  •     यह दशक उत्तराखंड का है, इस अवसर को हाथ से जाने न दें। हाल ही में राज्य में 17,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया। चार धाम ऑल वेदर रोड से टनकपुर-पिथौरागढ़ सेक्शन को फायदा होगा। यूपी चुनाव के पहले चरण के मतदान के बाद, यह स्पष्ट है कि भाजपा रिकॉर्ड संख्या के साथ जीतेगी। हमसे ज्यादा जनता इन चुनावों में बीजेपी को जिताने के लिए कृतसंकल्प है। अच्छी नीयत रखने वालों का साथ नहीं छोड़ते मतदाता।
  •     उत्तराखंड में जिन गरीबों को पक्के घर मिलने रह गए हैं, उन्हें हमारी सरकार खोज-खोज कर पक्के घर देने का काम करेगी। कुमाऊं को तो वैसे भी मंदिरों का स्थान कहते हैं। अल्मोड़ा के कटारमल सूर्य मंदिर पर अगर ध्यान दिया गया होता, तो ओडिशा के कोणार्क सूर्य मंदिर की तरह यहां भी देश-विदेश से पर्यटक आते।
  •     हमने कटारमल सूर्य मंदिर को उसकी पहचान देने का संकल्प लिया है। पहले की सरकारों में उत्तराखंड के सीमावर्ती गांव, तहसील, जिलों को अनदेखा किया गया। भाजपा सरकार ने सीमावर्ती क्षेत्र के विकास के लिए योजना बनाई है।
  •     इन सीमावर्ती क्षेत्रों के लिए हमने 'वाइब्रेंट विलेज' योजना बनाई है। हमने इस बार के बजट में उत्तराखंड का विशेष ध्यान रखते हुए एक योजना बनाई है, पवर्तमाला परियोजना। हिंदुस्तान में पहली बार पवर्तमाला परियोजना की कल्पना आई और किसी को और योजना बनकर आपके सामने आया है।
  •     मैं यहां के हर इलाके से परिचित हूं। आपकी ताकत को, आपके सामर्थ्य को, आपकी नेक नीयत, आपकी ईमानदारी, आपकी देशभक्ति को मैं भली-भांति जानता हूं। मेरे लिए उत्तराखंड का विकास सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है।
  •     ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन परियोजना का काम तो चल ही रहा है, टनकपुर-बागेश्वर रेलवे लाइन का सपना भी आने वाले समय में जरूर साकार होगा और हम ही पूरा करेंगे। यही लोग कहते थे कि पहाड़ों पर सड़कें बनाना आसान नहीं, इसलिए यहां तो ऐसे ही चलना पड़ता है।
  •     लेकिन आज उत्तराखंड में चारों धामों को जोड़ने के लिए ‘आल वेदर’ रोड का काम चल रहा है। जहां ये सड़क को मुश्किल बताते थे, वहाँ आज पहाड़ों पर रेल भी पहुंच रही है। टीके पर टोकाटाकी करने वाले ये लोग क्या कह रहे थे?
  •     ये कहते थे कि पहाड़ों पर हर एक गांव तक वैक्सीन पहुंच ही नहीं सकती। उत्तराखंड पर इतना अविश्वास है इन लोगों का। जबकि भाजपा सरकार, उत्तराखंड के लोगों को कोरोना से बचाने के लिए दिन-रात मेहनत करती रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button