इथेरियम का दाम 4% से ज्यादा गिरा, कम होकर रह गई कीमत

नई दिल्ली
बिटक्वाइन के बाद दुनिया की दूसरी सबसे लोकप्रिय डिजिटल करेंसी इथेरियम की कीमत में शनिवार को भी गिरावट देखने को मिली। नवंबर के बाद से इथेरियम की कीमत में काफी कमी आ चुकी है। आज इसका दाम 4.04 फीसदी या 9,930 रुपये कम होकर 2,35,817 रुपये पर पहुंच गया है। इस कीमत पर इस डिजिटल करेंसी का बाजार पूंजीकरण भी 28.8 खरब रुपये पर आ गया है।
इस साल इथेरियम पाएगा नया मुकाम
रिसर्च वेबसाइट फाइंडर और यूके स्थित बहुराष्ट्रीय बैंक, स्टैंडर्ड चार्टर्ड की वैश्विक शोध टीम ने भी यह अनुमान लगाया था कि 2021 में इथेरियम 3.50 लाख रुपये के पार जा सकता है, जिसे ये पहले पार कर चुकी है। लेकिन साल खत्म होने के साथ इसके दाम में जोरदार गिरावट आई और इसकी कीमत इस आंकड़े से भी कहीं नीचे आ गई। फिलहाल, क्रिप्टो बाजार के विशेषज्ञों को उम्मीद है कि साल 2022 में इसकी कीमत में तेज इजाफा देखने को मिलेगा और इसका दाम पहले से अनुमानित आंकड़े को भी पार कर जाएगा।
2022 में सबसे ज्यादा लेनदेन इथेरियम में होगा
इथेरियम पर अपनी राय जाहिर करते हुए 51 फीसदी फाइंडर रिसर्च पैनल का मानना है कि साल 2022 में इथेरियम सबसे ज्यादा खरीद-बिक्री की जाने वाली क्रिप्टोकरेंसी होगी। जबकि 49 फीसदी पैनलिस्ट्स का मानना है कि बिटक्वाइन में सबसे ज्यादा लेनदेन होगा। 2021 में इस क्रिप्टोकरेंसी के जरिए निवेशकों ने खूब रकम कमाई, भले ही साल के अंत में शुरू हुआ गिरावट का दौर नया साल शुरू होने के बाद अभी तक जारी है।
2015 में शुरू हुई, 2025 तक 14 लाख पर पहुंचने की उम्मीद
बिटक्वाइन के बाद दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी इथेरियम एक ब्लॉकचेन आधारित सॉफ्टवेयर प्लेटफॉर्म है। इसे 2015 में विटालिक ब्यूटेरिन ने लॉन्च किया था। इथेरियम न केवल एक क्रिप्टोकरेंसी है, बल्कि विकेन्द्रीकृत एप स्टोर भी है जो डेवलपर्स को एप्लिकेशन बनाने, पब्लिश करने और वितरित करने में मदद करता है। विश्लेषकों का अनुमान है कि साल 2025 तक एक इथेरियम की कीमत 19842 डॉलर यानी करीब 14,88,150 रुपये का स्तर छू सकती है। थॉमसन रॉयटर्स के टेक्नोलॉजिस्ट श्रवेमची त्ंब्रलदेाप और एलएमएक्स समूह के श्रवमस ज्ञतनहमत सहित पैनलिस्ट्स का मानना है कि इथेरियम के मूल्यांकन और नवाचार को बढ़ावा मिलेगा। स्टैंडर्ड चार्टर्ड का यह भी मानना है कि चल रहे अपग्रेड से इथेरियम की कार्यक्षमता और दक्षता में सुधार होगा।
इथेरियम खरीदने का सही समय
विश्लेषकों का कहना है कि इस क्रिप्टोकरेंसी की कीमत लगातार बढ़ रही है। ऐसे में यह इथेरियम खरीदने का सही समय है। हालांकि कुछ पैनलिस्ट्स ने निवेशकों को इथेरियम को होल्ड पर रखने की सलाह भी दी है। हालांकि बिटक्वाइन की तुलना में इसके प्रति निवेशकों का रुझान कम है, लेकिन लगातार इसकी कीमत बढ़ने के चलते इसकी लोकप्रियता में इजाफा होने की उम्मीद बढ़ गई है।