देशभर में पेट्रोल और डीजल के भाव स्थिर
नई दिल्ली
Petrol Diesel Price Today: आईओसीएल (IOCL) ने आज 13 फरवरी (रविवार) के लिए तेल के दाम कर दिए हैं। आज देशभर में पेट्रोल और डीजल के भाव स्थिर हैं। तीन महीने से ज्यादा का समय हो गया है तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel Price) की कीमतें स्थिर रखी हैं। घरेलू स्तर पर आज लगातार 101वें दिन भी पेट्रोल और डीजल के दाम राहत रही। बता दें कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल (Crude Oil) की कीमतों में इजाफा होने के बाद भी राष्ट्रीय स्तर पर वाहन ईंधन (Fuel Price) पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार स्थिर हैं। देश की राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 95.41 रुपये (Delhi Petrol Price) बनी हुई है, जबकि डीजल की कीमत 86.67 रुपये (Delhi Diesel Price) है। वहीं मुंबई में पेट्रोल 109.98 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है, जबकि डीजल 94.14 रुपये पर है।
देश में सबसे सस्ता पेट्रोल 82.96 रुपये लीटर
पेट्रोलियम कंपनियों द्वारा आज जारी नए रेट के मुताबिक आज भी देश में सबसे सस्ता पेट्रोल 82.96 रुपये लीटर के हिसाब से पोर्ट ब्लेयर में बिक रहा है तो डीजल भी यहां 77.13 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, महानगरों में मुंबई में पेट्रोल सबसे महंगा 109.98 रुपये लीटर और दिल्ली में सबसे सस्ता 95.41 रुपये है। वहीं, पेट्रोल भापेाल, जयपुर, पटना, कोलकाता, चेन्नई और बेंगलुरु में 100 के पार है।
बता दें मोदी सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में क्रमशः पांच और 10 रुपये घटाने की घोषणा के बाद 4 नवंबर 2021 को ईंधन की कीमतों में लगातार हो रही उछाल थी। इसके बाद राज्य सरकार के मूल्य वर्धित कर (वैट) कम करने के फैसले के बाद राजधानी दिल्ली में भी वैट को कम करने का फैसला लिया गया। इसके बाद राजधानी में 02 दिसंबर 2021 को पेट्रोल लगभग आठ रुपये सस्ता हुआ था। डीजल की भी कीमतें हालांकि जस की तस बनी रहीं।