24 घंटों में कोरोना वायरस के 44 हजार 877 नए केस सामने आए, 684 लोगों की मौत
नई दिल्ली
देश में नए कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में दिनों दिन गिरावट का दौर जारी है। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 44,877 नए मामले सामने आए हैं और 784 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं कल यानी 12 फरवरी को 50,407 नए मामले सामने आए थे और 804 मरीजों की मौत हो गई थी।
यूनियन हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 4,26,31,421 हो गई है और अब तक कुल 5,08,665 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना से 1,17,591 मरीज ठीक हुए हैं और अब तक कुल 4,15,85,711 मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं एक्टिव मामलों की संख्या 5,37,045 है और पॉजिटिविटी रेट 3.17 फीसदी हो गई है।
कोरोना संक्रमण के खतरे को कम करने के लिए वैक्सीनेशन पर जोर दे रही है। अब तक वैक्सीनेशन का आंकड़ा 1,72,81,49,447 पहुंच गया है। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (Indian Council of Medical Research-ICMR) के मुताबिक, 12 फरवरी तक कुल 75,07,35,858 सैंपल टेस्ट किए गए हैं। वहीं 12 फरवरी को 14,15,279 सैंपल टेस्ट किए गए हैं। तमिलनाडु में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2,812 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 17 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है और 11,154 मरीज ठीक हो गए हैं। राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या 47,643 है।
कर्नाटक में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 3,202 नए मामले सामने आए हैं और 38 मरीजों की मौत हो गई है। वहीं एक दिन में 8,988 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं। कुल एक्टिव मामलों की संख्या 38,747 है और अब तक कुल 39,613 मरीजों की मौत हो चुकी है।
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 349 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 635 मरीज ठीक हुए हैं। शहर में एक्टिव मामलों की संख्या 2,925 है। पॉजिटिविटी रेट 0.88 फीसदी है और अब तक कुल 10,31,304 मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 920 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 13 मरीजों की मौत हो गई है और एक दिन में 1,388 मरीज ठीक हुए हैं। एक्टिव मामले 4,331 हो गए हैं।
बता दें कि कल ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि केंद्र सरकार के विशेषज्ञों से सिफारिश मिलने पर जल्द से जल्द पांच से 15 वर्ष तक की आयु के बच्चों के लिए भी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान शुरू करेगी। देश में 15-18 वर्ष आयु वर्ग के लिए कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान पिछले महीने शुरू हुआ था।