विधानसभा चुनाव: यूपी, उत्तराखंड और गोवा में चुनाव आज, 165 सीटों पर उम्मीदवारों के भाग्य का होगा फैसला
नई दिल्ली
उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और गोवा की 165 सीटों पर आज यानी सोमवार को वोट डाले जाएंगे। यूपी में विधानसभा चुनाव का यह दूसरा चरण होगा जबकि गोवा और उत्तराखंड की कुल सीटों के लिए एक ही चरण में वोट डाले जाएंगे। तीनों राज्यों में कुल 165 सीटों पर मैदान में उतरे उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा। उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण के चुनाव में नौ जिलों की 55 सीटों हैं। वहीं, उत्तराखंड की 70 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। चुनाव आयोग की ओर से वोटिंग की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
यूपी में दूसरे चरण की 55 विधान सभा सीटें-बेहट, नकुड़, सहारनपुर नगर, सहारनपुर, देवबंद, रामपुर, मनिहारन सु., गंगोह, नजीबाबाद, नगीना सु., बढ़ापुर, धामपुर, नेहटौर सु., बिजनौर, चांदपुर, नूरपुर, कांठ, ठाकुरद्वारा, मुरादाबाद ग्रामीण, मुरादाबाद नगर, कुदंरकी, बिलारी, चंदौसी सु., असमौली, सम्भल, स्वार, चमरउवा, नौगंवा सादात, अमरोहा, हसनपुर, गुन्नौर, बिसौली सु., सहसवान, बिल्सी, बदायूं, शेखुपुर, दातागंज, बहेड़ी, मीरागंज, भोजीपुरा, नवाबगंज, फरीदपुर सु., बिठारी चैनपुर, बरेली, बरेली कैण्ट, आंवला, कटरा, जलालाबाद, तिलहर, पुवायां सु., शाहजहांपुर और ददरौल। ये सभी सीटें सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, सम्भल, रामपुर, अमरोहा, बदायूं, बरेली तथा शाहजहॉंपुर के अंतर्गत आती हैं।
कुल 2.02 करोड़ मतदाता
1.08 करोड़ पुरुष, 0.94 करोड़ महिला
1269 थर्ड जेण्डर के मतदाता ।
55 विधान सभा सीटों पर कुल 586 प्रत्याशी मैदान में।
इनमें से 69 महिला प्रत्याशी।
कुल 23,404 पोलिंग बूथ
12,544 मतदान केन्द्र ।
उत्तराखंड पर सभी 70 सीटों पर होगा मतदान
उत्तराखंड की पाचवीं निर्वाचित विधानसभा के लिए सोमवार को मतदान होने जा रहा है। रविवार शाम तक सभी बूथों पर पोलिंग पार्टियां पहुंच चुकी हैं। मतदान सुबह आठ बजे से शाम छह बजे के बीच होगा। पिछली बार प्रदेश में कुल 65.56 प्रतिशत मतदान हुआ था, इस बार निर्वाचन आयोग के सामने कोविड के चलते मत प्रतिशत बढ़ाने की भी चुनौती होगी।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने रविवार को प्रेस वार्ता में बताया कि राज्य के सभी 11697 बूथों पर पोलिंग पार्टियां मतदान के साजो सामान के साथ पहुंच चुकी हैं। कुल 82.66 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इस बार आयोग ने मतदान के लिए एक घंटे का अतिरिक्त समय दिया है। इस कारण शाम छह बजे तक मतदान सम्पन्न होगा। साल 2012 और 2017 में क्रमश 67.22 और 65.56 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ था, इस बार आयोग मत प्रतिशत में बढ़ोत्तरी की उम्मीद जता रहा है।