गोवा में 40 सीटों पर वोटिंग जारी: CM सावंत बोले- ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुबह-सुबह मुझे फोन किया और शुभकामनाएं दी
पणजी
गोवा विधानसभा की 40 सीटों के लिए सोमवार (14 फरवरी) को वोटिंग जारी है। इसी बीच गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा है कि उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुबह-सुबह फोन कर बात की है। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने दावा किया है कि इस बार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को बहुमत से ज्यादा यानी 22 से अधिक सीटें मिलेंगी। प्रमोद सावंत ने कहा है कि उन्हें पूरा भरोसा है कि लोग सिर्फ बीजेपी को ही वोट देंगे। गोवा में एक ही चरण में 40 सीटों पर वोटिंग हो रही है। 40 सीटों के लिए 301 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं।
गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने कहा, ''प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुबह-सुबह मुझे फोन किया और शुभकामनाएं दी हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि भाजपा को 22 से अधिक सीटें मिलेंगी। 0 वर्षों में भाजपा द्वारा बुनियादी ढांचे का विकास और पीएम मोदी की आत्मनिर्भर दृष्टि से हमें निश्चित रूप से 100% बहुमत से लाभ होगा। इस बार भी लोग भाजपा को ही वोट देंगे।''
कौन-कौन सी पार्टी चुनावी मैदान में?
गोवा में इस बार कड़ी टक्कर भाजपा और कांग्रेस के बीच है। इसके अलावा गोवा फॉरवर्ड पार्टी (जीएफपी), राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा), आम आदमी पार्टी, तृणमूल कांग्रेस, महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी), शिवसेना, रेवॉल्यूशनरी गोवा पार्टी, गोयेंचो स्वाभिमान पार्टी, जय महाभारत पार्टी जैसी पार्टियां चुनावी मैदान में हैं। इसके अलावा इस बार के चुनाव में 68 निर्दलीय उम्मीदवार भी हैं।