स्कूल असेंबली कक्षा में ही होगी, तीन बार होगा लंच ब्रेक
पटना
छोटे बच्चों के स्कूलों में सोमवार से सौ फीसदी उपस्थिति होगी। ऐसे में असेंबली और लंच के समय एक जगह भीड़ न हो, इसके लिए स्कूल प्रशासन ने कई निर्णय लिए हैं। स्कूलों में छोटे बच्चों की असेंबली कक्षा में ही होगी। लंच का समय हरेक कक्षा के लिए अलग-अलग होगा। कई स्कूलों में तीन बार लंच ब्रेक का समय रखा गया है। स्कूल प्रशासन का कहना है कि कोरोना गाइडलाइन का अब भी पालन किया जायेगा। सौ फीसदी उपस्थिति के बाद भी एक जगह बच्चों को इकट्ठा होने नहीं दिया जाएगा। जिला प्रशासन के निर्देश के अनुसार पूरी एहतियात बरती जाएगी।
डान बास्को एकेडमी की प्राचार्य मेरी अल्फांसो ने बताया कि एक साथ सारे बच्चे को बुलाया तो जायेगा लेकिन इन्हें इकट्ठा नहीं होने दिया जायेगा। इसके लिए तीन बार लंच समय रखा गया है। वहीं, डीएवी बीएसईबी में कक्षा में ही असेंबली होगी। माउंट कार्मेल हाईस्कूल में सीनियर कक्षा के छात्रों की असेंबली बाहर कराई जायेगी, लेकिन प्राइमरी और मिडिल कक्षा की असेंबली कक्षा में ही होगी। स्कूल की प्राचार्य सिस्टर मृदुला ने बताया कि पहले जैसा टाइम टेबल रहेगा।