नेमावर पुलिस ने वाहन चोर गिरोह को पकड़ा, 60 से ज्यादा मोटर साइकिले बरामद
देवास
देवास की नेमावर पुलिस ने एक ऐसे बड़े वाहन चोर गिरोह को पकड़ा है, कि उनके पास से बरामद मोटरसाइकिलों की संख्या सुनकर कोई भी हैरान रह जाए, पुलिस ने इस गिरोह से 60 से ज्यादा मोटर साइकिले बरामद की है, पुलिस ने गिरोह के छह सदस्यों में से तीन आरोपितों को पकड़ा है, जिनसे 60 से ज्यादा बाइक व एक ट्रैक्टर जब्त किया है। ये वाहन 15 से 20 दिन की कार्रवाई में जब्त किए हैं। आरोपी शहरों में महंगी से महंगी मोटरसाइकिल चुराकर उसे महज 10 हजार में बेच देते थे, गिरोह के पकड़े गए सदस्य देवास, खंडवा, सीहोर, खरगोन सहित इंदौर में बाइक चोरी की घटना को अंजाम देते थे। पुलिस को उम्मीद है कि पूछताछ के बाद और मोटरसाइकिले बरामद हो सकती है।
पकड़े गए गिरोह के सदस्यों के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि गिरोह देवास और आसपास के जिलों में वारदात को अंजाम देता था। इन आरोपियों को पकड़े जाने का किस्सा भी दिलचस्प है बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से नेमावर क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान यह सामने आ रहा था कि कुछ लोग बाइक छोड़कर भाग रहे थे। कई स्थानों पर लावारिस हालात में बाइक मिली थी। जनवरी में एक ट्रैक्टर चोरी हुआ था। इसकी जांच के दौरान जब सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो सामने आया कि लगातार एक बाइक पर दो संदिग्ध नजर आ रहे हैं। इसके आधार पर पुलिस आरोपियों तक पहुंची। बाते जा रहा है कि गिरोह का सरगना कपिल भी पुलिस के हत्थे चढ़ा है जिसके खिलाफ इंदौर और अन्य जिलों में मामले दर्ज है।