कर्नाटक हिजाब विवाद: 16 फरवरी से खुलेंगे प्री-यूनिवर्सिटी और डिग्री कॉलेज
बेंगलुरू
कर्नाटक में हिजाब को लेकर विवाद के बीच राज्य सरकार ने 16 फरवरी से फिर से कॉलेज खोलने का फैसला लिया है। कर्नाटक के प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा मंत्री बीसी नागेश ने सोमवार को बताया है कि 11वीं, 12वीं के कॉलेज और डिग्री कॉलेज बुधवार से फिर से खुलेंगे। राज्य में कक्षा एक से 10 तक के स्कूल सोमवार, 14 फरवरी से खुल गए हैं। राज्य के कई कॉलेजों में मुस्लिम बच्चियों को हिजाब पहनकर आने से रोके जाने और इस पर विवाद के बाद स्कूल कॉलेजों को बंद कर दिया गया था।
कर्नाटक में बीते महीने, जनवरी में उडुपी के प्री-यूनिवर्सिटी कॉलेज में कुछ छात्राओं को हिजाब पहनने की वजह से कक्षा में प्रवेश नहीं दिया गया था। जिसके बाद ये छात्राएं कक्षा के सामने ही बैठ गई थीं। इसके बाद राज्य के कई दूसरे कॉलेजों में भी ऐसा देखने को मिला। जिस पर छात्राओं ने भी अपना विरोध जताया। जिससे ये मामला ना सिर्फ कर्नाटक बल्कि देशभर में चर्चा में है। हाईकोर्ट में चल रही सुनवाई ये मामला हाईकोर्ट में भी है। उडुपी की एक छात्रा रेशमा ने कर्नाटक हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। याचिका में उन्होंने हिजाब पहनकर कक्षा में जाने की इजाजत मांगी है। कोर्ट इस पर सनवाई कर रहा है। हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रितुराज अवस्थी, जस्टिस कृष्णा एस दीक्षित और जस्टिस जेएम खाजी की बेंच मामले की सुनवाई कर रही है।