जबलपुरमध्य प्रदेश

परीक्षार्थी अलग कक्ष में देंगे परीक्षा

सिवनी

 कोरोना महामारी के संक्रमण के गंभीर परिणाम सामने न आने और विद्यार्थियों के दोनों डोज के वैक्सीनेशन के बाद माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा दसवीं, बारहवीं की परीक्षा केन्द्रों में बुलाकर सामूहिक रूप से ली जा रही है। हालांकि सभी परीक्षार्थियों को कोरोना गाइड का पालन करना होगा। कोरोनाकाल में हो रही परीक्षा के लिए विशेष प्रबंध भी केन्द्रों पर किए जा रहे हैं। कोरोना संक्रमण से पीडि़त कोई परीक्षार्थी परीक्षा देने केन्द्र में आता है, तो उसके लिए अलग से परीक्षा कक्ष बनाकर परीक्षा ली जाएगी।

पिछले साल कोरोना की दूसरी लहर की तीव्रता के मद्देनजर दसवीं और बारहवी की परीक्षाएं विद्यालयों में नहीं हुई थी। इस कारण सभी छात्रों को पिछले परिणामों के आधार पर उत्तीर्ण घोषित कर दिया गया था। इस सप्ताह से आरम्भ होने जा रही कक्षा दसवी व बारहवी की बोर्ड परीक्षा उल्टी गिनती शुरू हो गई है। बारहवी की परीक्षा जहां 17 फरवरी से शुरू हो रही हैं वहीं दसवी की परीक्षा 18 फरवरी से प्रारंभ होंगी। जिले में इस साल कक्षा दसवी के लिए 80 व बारहवी के लिए 77 केंद्र बनाए गए है। शिक्षा विभाग ने परीक्षाओं की तैयारियां पूरी कर ली है। शनिवार से बोर्ड परीक्षाओं की प्रायोगिक परीक्षाओं की भी शुरूआत हो गई है। शनिवार को आईटी परीक्षार्थियों की प्रायोगिक परीक्षा आयोजित की गई। वहीं रविवार को विज्ञान विषय की प्रायोगिक परीक्षा ली गई।

एक केन्द्र अतिसंवेदनशील, सात संवेदनशील
जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के परीक्षा शाखा प्रभारी हेमराज कंगाले ने बताया कि जिले में इस साल छात्रों के लिए 80 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। इन केंद्रों में एक अतिसंवेदनशील केंद्र है जबकि सात संवेदनशील केंद्र घोषित किए गए है। सिवनी उत्कृष्ट विद्यालय के केंद्र को अतिसंवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है। बालक स्कूल लखनादौन, बालक स्कूल घंसौर, कन्या स्कूल बरघाट, बालक स्कूल कुरई, बालक स्कूल धनोरा, नवीन कन्या स्कूल छपारा व कन्या स्कूल केवलारी को संवेदनशील केंद्रों में शामिल किया गया है।

36709 परीक्षार्थी होंगे शामिल
परीक्षा प्रभारी के मुताबिक जिले में बोर्ड परीक्षा केंद्रों में इस साल दसवी में 23646 छात्र परीक्षा देंगे। जिसमें 22452 नियमित परीक्षार्थी हैं, जबकि 1194 स्वाध्यायी रूप से शामिल होंगे। इसी प्रकार बारहवीं में विभिन्न विषयों में 13063 छात्र परीक्षा दे सकेंगे। जिसमें 1012 छात्र स्वाध्यायी है वहीं 12051 छात्र नियमित छात्रों के रूप में बैठेंगे। इस तरह जिले के कुल ३६७०९ परीक्षार्थी इस वर्ष परीक्षा में शामिल होने के लिए पात्र हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button