राजधानी की रीति नेमा को 56 लाख का पैकेज ऑस्ट्रेलिया की कंपनी में
भोपाल
बेटियों पर गर्व करने का एक और मौका है। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की रहने वाली रीति नेमा को ऑस्ट्रेलिया की एक सॉफ्टवेयर कंपनी में प्लेसमेंट मिला है। कंपनी ने 56 लाख रुपए का पैकेज ऑफर किया है। रीति नेमा इन दिनों IET (इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी) से BE कर रही है।
DAVV के रिकॉर्ड में सबसे बड़ा प्लेसमेंट पैकेज
रीति ने बताया वह IET बीई 4th सेमेस्टर में है। ऑस्ट्रेलिया की आईटी कंपनी में सिलेक्ट होने के पहले उसके 3 राउंड हुए। कंपनी ने तीनों राउंड ऑनलाइन लिए। पहला राउंड कोडिंग, दूसरा सिस्टम डिजाइन और तीसरा मैनेजमेंट वैल्यू का था। उल्लेखनीय है कि 56 लाख सालाना का पैकेज, देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी का सबसे बड़ा सालाना पैकेज रहा है।
रीति ने बताया कि उसके पिता मेडिकल में काम करते हैं। कुल 3 बहने हैं। सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। दूसरी फैशन डिजाइनिंग कर रही है। रीति तीसरे नंबर पर है। रीति को स्कूल लेवल पर मैथ्स ओलंपियार्ड में गोल्ड मेडल भी मिल चुका है। रुबिक्स क्यूब कॉम्पिटिशन में भी वह विजेता रह चुकी है।