रविदास का जनम सुनावें, ध्यान लगा कर सुन लेना…
जबलपुर
झुलावे मैया पालना, रविदास का जनम सुनावें ध्यान लगा कर सुन लेना…संत शिरोमणि रविदासजी की जयंती पर आज राज्य शासन द्वारा आयोजित प्रदेश और जिला स्तरीय भव्य आयोजन में रंगारंगसांस्कृत् िाक कार्यक्रमों के साथ आध्यात्म की अनूठी बयार बह रही है। 654 वीं जयंती पर आज भजन गायकों ने संत रविदास के जन्म-जीवन-व्यक्तित्व और कृतित्व की गाथा गाते हुए उनके आध्यात्मिक संदेशों को सुरबद्ध स्वर में गा कर सुनाया तो हर कोई भाव विह्ल हो उठा। जिला स्तरीय आयोजन अंतर्गत प्रत्येक जनपद की ग्राम पंचायतों में यह आयोजन किया गया, वहीं मुख्य सरकारी समारोह मानस भवन राइट टाउन में आयोजित किया गया। इस अवसर पर धार्मिक-सामाजिक संगठनों सहित संत-महात्माओं की उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
शुभारंभ स्वामी नरसिंहदास, विधायक अशोक रोहाणी आदि के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी, अपर कलेक्टर राजेश बाथम आदि ने अतिथियों का स्वागत किया। शुरुआत भगवान श्रीगणेशजी की वंदना से हुई। इसके बाद आध्यात्मिक भजनों का सिलसिला और संत रविदास की महिमा का बखान कर गायकों ने समूचे सभागार को भावविह्ल कर दिया। कार्यक्रम में स्वच्छता कर्मचारियों का भी सम्मान किया गया। वेबकास्ट के माध्यम से प्रदेश स्तरीय समारोह का जिला, विकासखंड और ग्राम पंचायत स्तर पर भी प्रसारण किया गया। आयोजन अनुसूचित जाति कल्याण विभाग द्वारा किया गया।