आष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीरेहटीविशेषसीहोर

एक ही रोल नंबर के दो प्रवेश पत्र किए जारी, नहीं दे पाए दोनों परीक्षा

- हायर सेकंडरी परीक्षा शुरू, दो साल बाद स्कूल में बैठकर दिया आफलाइन पेपर, जिले के 89 सेंटरों पर आयोजित हुई परीक्षा, 16 हजार 559 छात्र-छात्राओं ने दिया अंग्रेजी का पेपर, 358 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

सीहोर-रेहटी। गुरूवार से हायर सेकंडरी परीक्षा शुरू हुई। पहला पेपर अंग्रेजी विषय का था। इस दौरान दो स्कूलों की लापरवाही के कारण दो विद्यार्थी पेपर नहीं दे पाए। दरअसल सीहोर पब्लिक हायर सेकंडरी स्कूल से जारी हुए प्रवेश पत्र में दो प्रवेश पत्र एक ही नंबर के थे। जब इन प्रवेश पत्रों को परीक्षा केंद्र मॉडल स्कूल और गुडभेला पर जांचा गया था तो स्थिति सामने आई। इसके बाद इन दोनों विद्यार्थियों को पेपर नहीं देने दिया गया। इस संबंध में बोर्ड को भी अवगत कराया गया है तो वहीं स्कूल प्रबंधन से भी पूछा गया है कि यह स्थिति क्यों बनीं?
कोरोना काल के कारण पिछले दो वर्षों से आॅनलाइन पेपर दे रहे छात्र-छात्राओं ने दो साल बाद स्कूल में बैठकर आॅफलाइन पेपर दिया। इस दौरान कई छात्र-छात्राएं तो खुशी-खुशी पेपर देकर निकले तो वहीं कई मायूस भी नजर आए। कोरोना कॉल के बाद पहली बार आयोजित हुई आॅफलाइन परीक्षा में छात्र एवं छात्राओं में भारी उत्साह देखा गया। माध्यमिक शिक्षा मंडल म.प्र. भोपाल द्वारा वर्ष 2021-22 में आयोजित हायर सेकेंडरी अंग्रेजी विषय का प्रश्नपत्र जिले के निर्धारित 89 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किया गया। परीक्षा में 16 हजार 559 छात्र-छात्राएं शामिल हुए। परीक्षा केन्द्रों का सघन निरीक्षण जिला स्तरीय एवं विकासखंड स्तरीय निरीक्षण दलों द्वारा किया गया। सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा सुगमता पूर्ण संचालित की गई। जिला शिक्षा अधिकारी उदय उपेन्द्र भिड़े ने परीक्षा केन्द्र शासकीय उमावि उलझावन, गुडभेला, निपानिया कला, जिला परियोजना समन्वयक अनिल श्रीवास्तव ने एमएलबी कन्या उमावि सीहोर, हाईस्कूल पचामा का निरीक्षण किया। 18 फरवरी को कक्षा 10 वीं हिन्दी का प्रश्नपत्र आयोजित होगा। जिले में छात्र-छात्राओं की दर्ज संख्या 16917 में से 16559 परीक्षार्थी शामिल हुए। परीक्षा में 358 छात्र-छात्राएं अनुपस्थित रहे।
हैंड सैनेटाइज करवाकर दिया प्रवेश-
स्कूलों में प्रवेश से पहले विद्यार्थियों के हैंड सैनेटाइज कराए गए और उनका टैम्प्रेचर लिया गया। इसके बाद उन्हें परीक्षा के लिए प्रवेश दिया गया। इसके अलावा सभी विद्यार्थियों को मॉस्क पहने रखने पर ही स्कूलों के अंदर जाने दिया गया। अब आज से जिलेभर में हाईस्कूल की परीक्षा शुरू हो रही है। परीक्षा का समय 10 बजे से 1 बजे तक रखा गया है। इसके लिए विद्यार्थियों को 9 बजे तक परीक्षा सेंटरों पर पहुंचना होगा। प्रवेश के लिए सभी विद्यार्थियों को कोरोना गाईड लाइन का पालन भी करना होगा।
इनका कहना है-
जिलेभर के 89 परीक्षा केंद्रों पर हायर सेकंडरी परीक्षा हुई। इस दौरान सभी जगह शांति व्यवस्था रही। लगातार परीक्षा केंद्रों की स्थिति पर नजर बनाए रखी। दो सेंटरों पर जरूर एक ही रोल नंबर के दो प्रवेश पत्र पाए गए थे। इस संबंध में बोर्ड को भी अवगत करा दिया गया था, वहीं स्कूल से भी पूछा गया कि यह गड़बड़ी कैसे हुई। फिलहाल विद्यार्थी पेपर नहीं दे पाए हैं।
– यूएस भिड़े, जिला शिक्षा अधिकारी, सीहोर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button