मुरैना में मिर्ची बाबा पर हुए हमले को लेकर पुलिस को एक नेता पर शक
भोपाल । मिर्ची बाबा पर सोमवार को मुरैना में हुए हमले को लेकर पुलिस को एक नेता पर शक है। गौरतलब है कि मुरैना बैरियर चौराहे के पास मिर्ची बाबा और उनके शिष्यों पर हमला हुआ था। इस हमले की जांच मुरैना पुलिस कर रही है। जांच में उसे अहम सुराग मिले हैं। सूत्रों की मानी जाए तो मिर्ची बाबा पर हमले में पुलिस को एक नेता पर लेन-देन मामले का शक है। यह नेता चंबल-ग्वालियर क्षेत्र से ही आते हैं। हालांकि इस हमले के बाद से ही इस मामले को राजनीतिक रंग देने का प्रयास हो रहा है। जबकि पुलिस को जांच में तो सुराग हाथ लगे हैं उसमें उसे यह मामला राजनीतिक नहीं लग रहा है। इस मामले में मुरैना पुलिस जल्द ही खुलासा कर सकती है। इस संबंध में मिर्ची बाबा से बात करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनका मोबाइल फोन बंद था। हालांकि उन्होंने हमले के बाद मीडिया से चर्चा में कहा था कि वे गौ माता की रक्षा के लिए अपनी जान भी देने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि कितने भी गुंडे उन पर हमला करते रहे वे गाय की रक्षा के लिए आंदोलन करते रहेंगे।