आॅनलाइन डेटा नहीं भरने वाले कॉलेजों को नहीं मिलेगी संबद्धता
ग्वालियर
जीवाजी विश्वविद्यालय के अधीन संचालित हो रहे निजी महाविद्यालयों द्वारा आॅल इंडिया सर्वे आॅन हायर एजूकशन (एआईएसएचई) के पोर्टल पर सत्र 2020-21 काा डेटा भरने में लापरवाही बरती जा रही है। इसको लेकर जेयू के कुलसचिव ने सभी कॉलेजों को चेतावनी पत्र जारी किया है। इसमें निर्देशित किया है कि 28 फरवरी तक अनिवार्य रूप से समस्त कॉलेजों द्वारा अपना डेटा एआईएसएचई के पोर्टल पर अपलोड कर दिया जाए। इसमें किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं होगी। नियत तिथि तक आॅनलाइ डेटा नहीं भरने वाले कॉलेजों को संबद्धता नहीं दी जाएगी। जिससे लिए कॉलेज संचालक खुद ही जिम्मेदार होंगे।
कॉलेजों को निर्देशित किया है कि एआईएसएचई के पोर्टल पर डेटा भरने के बाद विवि की संबद्धता शाखा में जानकारी जमा कराएं। ताकि उच्च शिक्षा विभाग को इस संबंध में अवगत कराया जा सके। बता दें कि रूसा के प्रोजेक्ट के तहत सभी कॉलेजों की सुविधाओं की जानकारी आॅल इंडिया सर्वे आॅन हायर एजूकेशन के पोर्टल पर भरवाई जा रही है। इससे मालूम चलेगा कि कॉलेजों में जो कोर्स संचालित किए जा रहे हैं,उनमें छात्र-संख्या कितनी है और उनके हिसाब से कॉलेजों में सुविधाएं है या नहीं हैं।