सीहोर

शुगर मिल की सैकड़ों एकड़ जमीन पर शहर के बाहूबलियों, दबंगों, भू-माफियाओं और पूंजीपतियों का अवैध कब्जा!

राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक एवं भोपाल शुगर मिल मजदूर कांग्रेस ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर की मांग

सीहोर। शासन द्वारा बीएसआई लि. कंपनी की सीहोर स्थित सैकड़ों एकड़ जमीन सीलिंग घोषित कर अधिग्रहण की गई है। इस कीमती जमीन पर सीहोर शहर के बाहूबलियों, दबंगों, भूमाफियाओं और बड़े पूंजीपतियों ने कब्जा कर रखा है। मिल के वास्तविक मजदूरों को बंटन की प्राथमिकता का अधिकार दिलाने और जीवन यापन के लिए 5-5 एकड़ भूमि का आवंटन करने की मांग को लेकर मंगलवार को बड़ी संख्या में जिला कांग्रेस कार्यालय में मजदूर महिला-पुरूष पहुंचे और आंदोलन की रणनीति तय की गई। इसके बाद राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक एवं भोपाल शुगर मिल मजदूर कांग्रेस ने पैदल मार्च निकालकर कलेक्ट्रेट पहुंचकर ज्ञापन दिया है।
शुगर मिल मजदूर कांग्रेस सीहोर अध्यक्ष जमीर बहादुर और महामंत्री जयमल सिंह राजपाल ने बताया कि सीहोर में स्थित बीएसआई लि. कंपनी की विभिन्न कृषि फार्मों की कृषि भूमि को राजस्व विभाग द्वारा म.प्र.सीलिंग अधिनियम के अंतर्गत अतिशेष घोषित कर म.प्र. शासन की होना बताकर राजस्व अभिलेखों में दर्ज कर लिया है। यह कि भूमि का अधिग्रहण कर लेने से सैकड़ों गरीब मजदूर परिवार बेरोजगार होकर भूखमरी का शिकार हो गए हैं। भरण पोषण की समस्या और अनेक आर्थिक कठिनाइयों से होकर जीवन में संकट झेल रहे हैं। कृषि फार्मस पर पूर्व प्रेक्टिस एवं श्रम शासन, प्रबंधन एवं यूनियनों के आपसी समझोतों के अनुसार श्रमिकों की यह पीढ़ी दर पीढ़ी रोजगार भी रहता आया है, लेकिन इस सीलिंग की उक्त भूमि पर सीहोर शहर के अनेक नामचीन बाहूबलियों, दबंगों, भूमाफियाओं, पूंजीपतियों एवं अनेक लोगों ने कब्जा जमाकर अनाधिकृत अतिक्रमण कर रखा है।
मजदूरों की जमीन से ले रहे हैं लाभ-
इन लोगों के द्वारा प्रतिवर्ष लाखों-करोड़ों रुपए का लाभ मजदूरों के हक की जमीन से लिया जा रहा है। ऐसे सभी लोगों के कब्जे तत्काल हटाएं जाने और उनकी खड़ी फसलों एवं संपत्तियों को राजसात किए जाने की मांग लम्बे समय से की जा रही है। राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक एवं भोपाल शुगर मिल मजदूर कांग्रेस ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर ज्ञापन देकर मजदूरों के बेरोजगार पुत्र पुत्रियों को जीवन यापन के लिए 5-5एकड़ भूमि आवंटित करने की मांग की गई है। ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से जिला कांग्रेस अध्यक्ष बलवीर तोमर, कार्यकारी अध्यक्ष राहुल यादव, नईम नवाब, अनुसुचित जाति विभाग अध्यक्ष सीताराम भारती, विवेक राठौर, राजेश यादव, ओम वर्मा सहित अनेक महिला, पुरूष शामिल थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button