जॉब्स

UPPSC PCS 2022 : यूपी पीसीएस भर्ती में एसडीएम के 39 पद, विज्ञापन जल्द

 प्रयागराज

UPPSC PCS 2022 : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग को सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस)-2022 की भर्ती के लिए एसडीएम के 39 पदों का अधियाचन अब तक मिल चुका है। शासन में नियुक्ति विभाग के विशेष सचिव मदन सिंह गर्ब्याल की ओर से 23 फरवरी को जारी पत्र के अनुसार वर्तमान चयन वर्ष 2021-22 के तहत डिप्टी कलेक्टर के पद पर सीधी भर्ती के माध्यम से 39 रिक्तियों और प्रोन्नति के माध्यम से चयन के लिए 73 रिक्तियों का अधियाचन 22 फरवरी को आयोग को भेजा गया है।

पदों की संख्या अभी और बढ़ भी सकती है। आयोग जल्द ही नई भर्ती का विज्ञापन ( UPPSC PCS Notification 2022 ) जारी कर सकता है। आयोग के कैलेंडर में पीसीएस-2022 की प्रारंभिक परीक्षा इस वर्ष 12 जून को और मुख्य परीक्षा 27 सितंबर से प्रस्तावित है। आयोग को इससे पूर्व पीसीएस-2022 के तहत तकरीबन 150 पदों का अधियाचन मिल चुका था। एसडीएम के 39 पदों का और अधियाचन मिलने के बाद पदों की संख्या तकरीबन 200 हो गई है। हालांकि पदों की संख्या में कमी या वृद्धि हो सकती है।

पांच मार्च तक सही करें हस्ताक्षर और फोटो
यूपीपीएससी की ओर से सीधी भर्ती के लिए जारी विज्ञापन के तहत 147 आवेदकों ने अपने हस्ताक्षर एवं फोटो अपलोड करने में गलती की है। आयोग के उप सचिव के अनुसार अभ्यर्थियों को पांच मार्च तक गलती सुधारने का मौका दिया गया है। आयोग ने खान अधिकारी के 16 और यूनानी महाविद्यालयों में प्रधानाचार्य, रीडर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button