हैक हुआ जेपी नड्डा का ट्विटर अकाउंट, हैकर ने लिखा- ‘अकाउंट हैक नहीं हुआ है, सभी दान यूक्रेन को जाएगा’
नई दिल्ली
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का अधिकारिक ट्विटर अकाउंट रविवार की सुबह 10 बजे हैक हो गया था। हालांकि कुछ मिनटों बाद ही उनका अकाउंट रिस्टोर हो गया था। लेकिन कुछ मिनटों के बीच में ही हैकर ने तीन से चार ट्वीट कर दिए थे। यहां तक की हैकर ने जेपी नड्डा के ट्विटर हैंडल के नाम को भी बदल दिया था। हैकर ने अकाउंट को हैक कर लिखा, ''यूक्रेन के लोगों के साथ खड़े हों। अब क्रिप्टोक्यूरेंसी दान स्वीकार करना।'' एक अन्य ट्वीट में हैकर ने लिखा, ''मेरा अकाउंट हैक नहीं हुआ है। सभी दान यूक्रेन की सरकार को दिया जाएगा।'' ये दोनों ट्वीट में हिंदी में किए गए हैं।
हैकर ने हिंदी अंग्रेजी दोनों भाषाओं में किया ट्वीट
यूक्रेन से भारतीयों के रेस्क्यू ऑपरेशन में पाकिस्तान कर रहा बहुत बड़ी मदद, एयर इंडिया पायलट का खुलासायूक्रेन से भारतीयों के रेस्क्यू ऑपरेशन में पाकिस्तान कर रहा बहुत बड़ी मदद, एयर इंडिया पायलट का खुलासा
सबसे पहले ट्वीट कर हैकर ने लिखा, ''यूक्रेन के लोगों के साथ खड़े हों। अब क्रिप्टोक्यूरेंसी दान स्वीकार करना'' इसके साथ ही हैकर ने ट्वीट में पेमेंट लिंक भी दिए हैं। इस पहले ट्वीट के बाद दूसरा ट्वीट भी यूक्रेन को लेकर किया गया, जिसमें लिखा था, ''मेरा अकाउंट हैक नहीं हुआ है। सभी दान यूक्रेन की सरकार को दिया जाएगा''