भोपालमध्य प्रदेश

रोजगार मेला: अलावा इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 2700 एई, एसई की बंपर जॉब और लोन

भोपाल
युवाओं को रोजगार के अवसर देने के लिए स्वरोजगार योजनाओं में लोन देने का काम शुरू करने के साथ ही शिवराज सरकार ने विभागों में रिक्त पदों की भर्ती के लिए पीएससी के साथ कर्मचारी चयन बोर्ड को काम तेज करने के निर्देश दिए है। विभागों द्वारा विभागीय परीक्षा के जरिये पदोन्नति करने और रिक्त पदों पर भर्ती करने का काम भी शुरू किया जा रहा है। इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में 2700 इंजीनियरों की भर्ती की प्रक्रिया भी मार्च में शुरू की जा रही है। इसके लिए शासन की कमेटी ने आधा दर्जन विभागों को निर्देश जारी कर दिए हैं।

प्रदेश में बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार देने के लिए हर माह अभियान चलाने के साथ शिवराज सरकार ने विभागों में रिक्त पदों को भरने के लिए वर्किंग तेज कर दी है। इसी के चलते जल्द ही पीएससी और कर्मचारी चयन बोर्ड के जरिये इंफ्रास्ट्रक्चर से संबंधित विभागों में सहायक यंत्री और उपयंत्री के 2700 पदों की भर्ती परीक्षा कराए जाने की तैयारी है। राज्य शासन द्वारा इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के लिए बनाई गई कमेटी में शामिल अफसरों की समिति ने इसके लिए आधा दर्जन विभागों में रिक्त पदों की जानकारी लेकर जल्द भर्ती कराने के लिए विभागों को निर्देशित किया है।

अधोसंरचना से जुड़े विभागों में उपयंत्री व सहायक यंत्री के रिक्त पदों को भरने को लेकर पिछले दिनों अपर मुख्य सचिव नर्मदा घाटी विकास की मौजूदगी में अपर मुख्य सचिव जल संसाधन, प्रमुख सचिव, पीडब्ल्यूडी, उपसचिव पीएचई, नगरीय विकास, प्रमुख अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा की बैठक हुई। इस बैठक में जिन विभागों से कर्मचारी चयन बोर्ड को रिक्त पदों को भरने के लिए प्रस्ताव मिल गए हैं और जिन विभागों से प्रस्ताव मिलना बाकी है, उसकी समीक्षा की गई और यह तय किया गया कि जल्द प्रक्रिया पूरी कराकर इन पदों पर भर्ती कराई जाए ताकि विभागों में रिक्त पदों की बदौलत काम प्रभावित न हो।

इन विभागों में इतने पद रिक्त
उपयंत्री के रिक्त पदों की जो जानकारी सामने आई है, उसके अनुसार लोक निर्माण विभाग के 212 पदों की भर्ती कर्मचारी चयन बोर्ड के द्वारा कराई जाएगी। जल संसाधन विभाग ने 746 पदों की भर्ती के लिए जीएडी को प्रस्ताव दिया है तो पीएचई विभाग ने 373 उपयंत्रियों की रेगुलर और 71 की संविदा भर्ती के लिए कर्मचारी चयन बोर्ड को प्रस्ताव भेजा है। इसके साथ ही पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग में 412 रेगुलर और 110 संविदा पद भरे जाने हैं। नगरीय विकास और आवास विभाग द्वारा 161 रेगुलर उपयंत्री भर्ती के लिए भी तैयारी की जा रही है। पंचायत और ग्रामीण विकास तथा नगरीय विकास ने अभी भर्ती कराने वाली एजेंसी का चयन नहीं किया है। इस तरह कुल 2085 उपयंत्रियों की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया मार्च माह में कराई जाने की तैयारी है और अप्रेल व मई के मध्य तक इसके  लिए आवेदन लिए जा सकते हैं। बताया गया कि  सहायक यंत्रियों के पीडब्ल्यूडी में 79, जल संसाधन में 186, पीएचई में रेगुलर 38, पीएचई में संविदा 39, नगरीय विकास और आवास विभाग में रेगुलर 87 और संविदा के 13 पद समेत कुल 581 पदों पर भर्ती की तैयारी भी की जा रही है।

पुलिस आरक्षक की भर्ती के बाद प्राथमिक शिक्षकों के लिए परीक्षा
उधर पुलिस विभाग में आरक्षकों के रिक्त 6 हजार पदों की भर्ती के लिए परीक्षा और अन्य प्रक्रिया पूरी कराने का काम पूरा होने के बाद अब राज्य सरकार प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा कराने जा रही है। इसमें पांच हजार प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती के लिए पांच मार्च से परीक्षा कराई जाएगी। इसके अलावा पीएससी से विभिन्न विभागों के रिक्त पदों के लिए और राज्य वन सेवा परीक्षा के जरिये भी हजारों पदों को भरने की प्रक्रिया पर काम चल रहा है। इस परीक्षा के लिए दो बार आनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ा चुके पीएससी ने तीसरी बार 11 मार्च तक के लिए आवेदन तिथि बढ़ाई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Descoperă cele mai bune trucuri pentru viață, rețete delicioase și sfaturi utile pentru grădinărit pe site-ul nostru! Aici vei găsi tot ce ai nevoie pentru a-ți face viața mai ușoară și mai plină de savoare. Fii gata să explorezi lumea minunată a lăstarii, a gătitului și a grădinăritului cu noi! Top 5 alimente care afectează negativ Cosmetice naturale Secretele plantării și amplasării Coșmarul alergicilor în luna mai: 8 plante care ar putea distruge cultura de Cum să prepari pâine pita subțire Cum să gătiți Descoperă cele mai bune trucuri și idei practice pentru casă și grădină pe site-ul nostru! De la rețete rapide și delicioase până la sfaturi și trucuri pentru grădinărit, vei găsi tot ce ai nevoie pentru a-ți face viața de zi cu zi mai ușoară și mai plină de bucurie. Fii gata să descoperi secretele unui stil de viață mai sănătos și mai echilibrat!