रेलवे ने 11 जोड़ी ट्रेनों में लगाए अतिरिक्त कोच
भोपाल
मध्य प्रदेश (MP News) के रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है। पश्चिम रेलवे ने रतलाम रेल मंडल से जाने वाली जोधपुर एक्सप्रेस समेत 11 जोड़ी ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगा दिए है। दोनों जोधपुर ट्रेनों में जनरल के 3-3 कोच लगाए जाएंगे।इसमें 2 जोड़ी ट्रेने इंदौर की और दिल्ली सरायरोहिल्ला एक्सप्रेस, उदयपुर-खजुराहो एक्सप्रेस, उदयपुर-कामाख्या एक्सप्रेस सहित मंडल से होकर आने-जाने वाली अन्य ट्रेनें शामिल हैं।
इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (IRCTC) द्वारा संचालित भारत दर्शन यात्री स्पेशल ट्रेन 7 और 22 मार्च 2022 को ग्वालियर आएगी। 22 फरवरी 2022 को तीर्थ यात्रियों के लिए भारत दर्शन विशेष पर्यटक ट्रेन “श्री रामायण यात्रा” आईआरसीटीसी द्वारा साबरमती स्टेशन से रवाना हुई है, जो भोपाल मंडल के विभिन्न स्टेशनों से होकर गुजरेगी। अयोध्या, काशी कारीडोर, गंगासागर और जगन्नाथपुरी के लिए आगरा से संचालित की जा रही यह भारत दर्शन यात्री स्पेशल ट्रेन 7 मार्च को ग्वालियर आएगी।
इन ट्रेनों में लगे अतिरिक्त कोच
- गाड़ी संख्या 20473 दिल्ली-सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस में 01 मार्च से 31 मार्च 2022 तक तथा गाड़ी संख्या 20474 उदयपुर-सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस में 02 मार्च से 01 अप्रैल, 2022 तक एक सेकंड एसी एवं चार स्लीपर श्रेणी के कोच जुडेंगे।
- गाड़ी संख्या 19666 उदयपुर-खजुराहो एक्सप्रेस में उदयपुर से 01 मार्च से 31 मार्च 2022 तक तथा गाड़ी संख्या 19665 खजुराहो-उदयपुर एक्सप्रेस में 03 मार्च से 02 अप्रैल, 2022 तक 02 थर्ड एसी एवं दो स्लीपर श्रेणी के कोच लगेंगे।
- गाड़ी संख्या 19615 उदयपुर-कामाख्या एक्सप्रेस में उदयपुर से 07 मार्च से 28 मार्च 2022 तक तथा गाड़ी संख्या 19616 कामाख्या-उदयपुर एक्सप्रेस में 10 मार्च से 31 मार्च 2022 तक दो थर्ड एसी के कोच लगेंगे।
- गाड़ी संख्या 19601 उदयपुर-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस में उदयपुर से 05 मार्च से 26 मार्च 2022 तक तथा
- गाड़ी संख्या 19602न्यू जलपाईगुड़ी उदयपुर एक्सप्रेस में 07 मार्च से 28 अप्रैल 2022 तक 01 थर्ड एसी एवं 01 स्लीपर श्रेणी के कोच लगेंगे।
- गाड़ी संख्या 20971 उदयपुर-शालिमार एक्सप्रेस में उदयपुर से 05 मार्च से 26 मार्च 2022 तक तथा गाड़ी संख्या 20972 शालिमार-उदयपुर एक्सप्रेस में 06 मार्च से 27 मार्च 2022 तक 01 थर्ड एसी एवं 01 सामान्य श्रेणी के कोच लगेंगे।
- गाड़ी संख्या 12991 उदयपुर-जयपुर एक्सप्रेस में उदयपुर से 01 मार्च से 31 मार्च 2022 तक तथा गाड़ी संख्या 12992जयपुर-उदयपुर एक्सप्रेस में 01 मार्च से 31 मार्च 2022 तक 05 सामान्य श्रेणी के कोच लगेंगे।
- गाड़ी संख्या 12996 अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस में अजमेर से 01 मार्च से 31 मार्च 2022 तक तथा गाड़ी संख्या 12995 बान्द्रा-टर्मिनस अजमेर एक्सप्रेस में 02 मार्च से 01 अप्रैल, 2022 तक 01 थर्ड एसी इकोनॉमी, 01 स्लीपर एवं एक सामान्य श्रेणी के कोच लगेंगे।
- गाड़ी संख्या 19608 मदार जंक्शन-कोलकाता एक्सप्रेस में मदार जंक्शन से 07 मार्च से 28 मार्च 2022 तक तथा
- गाड़ी संख्या 19607 कोलकाता-मदार जंक्शन एक्सप्रेस में 10 मार्च से 31 मार्च 2022 तक एक सामान्य श्रेणी के कोच लगेगा।
- गाड़ी संख्या 19711 जयपुर-भोपाल एक्सप्रेस में जयपुर से 01 मार्च से 31 मार्च 2022 तक तथा गाड़ी संख्या 19712 भोपाल-जयपुर एक्सप्रेस में 02 मार्च से 01 अप्रैल 2022 तक 01 स्लीपर एवं 01 सामान्य श्रेणी के कोच लगेंगे।
- गाड़ी संख्या 14801 जोधपुर-इंदौर एक्सप्रेस में जोधपुर से 01 मार्च से 31 मार्च 2022 तक तथा गाड़ी संख्या 14802 इंदौर-जोधपुर एक्सप्रेस में 03 मार्च से 03 अप्रैल 2022 तक 03 सामान्य श्रेणी के कोच लगेंगे।
- गाड़ी संख्या 12465 जोधपुर-इंदौर एक्सप्रेस में जोधपुर से 02 मार्च से 01 अप्रैल 2022 तक तथा गाड़ी संख्या 12466 इंदौर-जोधपुर एक्सप्रेस में 03 मार्च से 02 अप्रैल 2022 तक 03 सामान्य श्रेणी के कोच लगेंगे।
भारत दर्शन विशेष पर्यटक ट्रेन श्री रामायण यात्रा का रूट
- इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (IRCTC) द्वारा चलाई जा रही भारत दर्शन यात्री स्पेशल ट्रेन 7 मार्च को ग्वालियर आएगी।
- यह ट्रेन दिनांक 22 फरवरी 2022 से साबरमती स्टेशन से 1.00 बजे रवाना हुई है, जो वड़ोदरा, गोधरा, मेघनगर, रतलाम, नागदा, उज्जैन, सीहोर, संत हिरदाराम नगर, विदिशा, गंजबासौदा, बीना, ललितपुर एवं झांसी स्टेशनों से होते हुए जाएगी। यहां से यात्री इस ट्रेन पर सवार हो सकेंगे।
- 17 दिनों की इस यात्रा में अयोध्या, नंदीग्राम, जनकपुरी, सीतामढ़ी, वाराणसी, प्रयाग, श्रृंगवेरपुर, चित्रकूट, नासिक, हम्पी एवं रामेश्वरम के मंदिरों का दर्शन कराया जाएगा।
- इसके लिए यात्रियों को 16,065/- प्रति व्यक्ति (स्लीपर श्रेणी) का खर्च उठाना होगा।
- इसमें चाय, नाश्ता, दोपहर और रात का भोजन सहित यात्रियों को लॉज/डोरमेट्री/धर्मशाला में रात्रि विश्राम/स्नान की सुविधा और घूमने के लिए बस खर्च भी समाहित रहेगा।
- टिकिट शुल्क में ही यात्रियों को 4 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा भी शामिल रहेगा।
इन ट्रेनों में जनरल टिकट बहाल
- गाड़ी संख्या 22163 भोपाल-खजुराहो एक्सप्रेस में 1 सामान्य श्रेणी एवं 2 एसएलआर, अनारक्षित कोच निर्धारित किए गए हैं।
- गाड़ी संख्या 14814 भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस में 2 सामान्य श्रेणी एवं 2 SLR अनारक्षित कोच निर्धारित हैं।
- गाड़ी संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस में 2 सामान्य श्रेणी एवं 2 SLR अनारक्षित कोच निर्धारित किए गए हैं।
- 19324 भोपाल-डॉ.अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस में 5 सामान्य श्रेणी एवं 2 SLR अनारक्षित कोच निर्धारित लगाए जा रहे हैं।
- गाड़ी संख्या 19340 भोपाल-दाहोद एक्सप्रेस में 5 सामान्य श्रेणी एवं 2 SLR अनारक्षित कोच लग रहे हैं।
- गाड़ी संख्या 02051-02052 अधारताल-हबीबगंज-अधारताल इंटरसिटी स्पेशल में 2 सामान्य श्रेणी और 1 एसएलआर एवं 1 SLRD अनारक्षित श्रेणी कोच निर्धारित हैं।
- गाड़ी संख्या 01161-01162 भोपाल-दमोह-भोपाल राज्यरानी एक्सप्रेस स्पेशल में 2 सामान्य श्रेणी एवं 2 SLRD अनारक्षित कोच निर्धारित हैं।
- गाड़ी संख्या 01271-01272 इटारसी-भोपाल-इटारसी (वाया जबलपुर-कटनी मुड़वारा-बीना) एक्सप्रेस स्पेशल में 4 चार सामान्य श्रेणी और 2 एसएलआरडी अनारक्षित कोच निर्धारित हैं।
- गाड़ी संख्या 01117 इटारसी-प्रयागराज छिवकी एक्सप्रेस स्पेशल में 4 चार सामान्य श्रेणी और 2 एसएलआरडी अनारक्षित कोच निर्धारित हैं।
- गाड़ी संख्या 04197 भोपाल-ग्वालियर एक्सप्रेस स्पेशल में 4 चार सामान्य श्रेणी और 2 अनारक्षित कोच निर्धारित हैं।