इंदौरमध्य प्रदेश

गौशाला के पीछे 200 गायों के क्षत-विक्षत शव, इंदौर के सर्वश्रेष्ठ गोशाला का हाल; केस दर्ज

इंदौर

मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार प्रदेश में गायों की स्थिति सुधारने को लेकर बड़े-बड़े दावे करती है। लेकिन इंदौर के पेडमी में स्थित यहां के सर्वश्रेष्ठ गौशाला में गायों की स्थिति इन दावों की पोल खोल रही है। बुधवार को कुछ गो सेवक श्री अहिल्या माता गौशाला जीव दया मंडल ट्रस्ट द्वारा संचालित पेडमी स्थित गौशाला में पहुंचे। लेकिन वहां की अव्यवस्थाओं को देखकर सारे गौ सेवक स्तब्ध रह गए और उनकी आंखे फटी की फटी रह गईं।

गौशाला के पीछे खुले जंगल में करीब डेढ़ सौ- दो सौ गायों के शव क्षत-विक्षत रूप में यहां-वहां फैले हुए पड़े हुए थे। इतना ही नहीं कुत्ते उनका मांस नोच-नोच कर खा रहे थे। इन शवों की स्थिति को देखकर यह अंदाजा लगाया जा रहा था कि पशुओं के शवों के साथ यह अमानवीय कृत्य काफी लंबे समय से चल रहा है। यहां बता दें कि इस मशहूर गौशाला के संचालक मंडल में शहर के नामी-गिरामी लोग मसलन – रामेश्वर लाल आसावा, प्रकाश चंद्र सोडाणी, पुरुषोत्तम दास पसारी, लक्ष्मीनारायण कसेरा, एमसी रावत, गिरधर गोपाल नागर, गोपाल दास मित्तल, हंसराज जैन, देवेंद्र कुमार मित्तल एवं शंकरलाल अग्रवाल शामिल हैं।
 

संचालक मंडल की संवेदनहीनता एवं गायों से की जाने वाली इस क्रूरता के विरोध में गो सेवकों ने कंपेल थाने में जाकर नामजद एफ आई आर भी दर्ज करवाई है। अब पुलिस इस मामले में जांच-पड़ताल में जुटी हुई है। इधर कांग्रेस नेता और पार्टी के प्रवक्ता नरेंद्र सालुजा ने भी प्रदेश में गायों की स्थिति को लेकर ट्वीट किया और राज्य सरकार को कटघरे में खड़ा किया है। नरेंद्र सालूजा ने लिखा, ' बैरसिया , छतरपुर , गुना , विदिशा के बाद अब इंदौर ज़िले के पेडमी की गौशाला की तस्वीर सामने आयी… सैकड़ों गायों के शव कंकाल बने , जानवर नोच रहे है… शिवराज सरकार में गौमाता की इस तरह की तस्वीरें रोज़ सामने आ रही है… ख़ुद को गौप्रेमी बताने वालों की यह है हक़ीक़त…'

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button