चार दिनों से लापता युवक का शव मिलने पर भोजपुर में हंगामा
आरा
भोजपुर जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर निवासी लापता एक युवक का शव गुरुवार की सुबह मिलने के बाद आक्रोशित ग्रामीण सड़क पर उतर गए। गुस्साए लोगों ने अपहरण व हत्या का आरोप लगाकर जीरो माइल के समीप आरा-सासाराम व आरा-मोहनिया हाइवे को जाम कर दिया। गुस्साए लोग टायर जलाकर कर हंगामा कर रहे हैं। इस कारण आरा-सासाराम स्टेट हाइवे एवं आरा- मोहनिया एनएच-30 पर आवागमन बाधित हो गया है। हत्यारों की गिरफ्तारी तथा मुआवजे की मांग लोग कर रहे हैं। मृतक 38 वर्षीय उमाशंकर राय उर्फ राहुल राय उदवंतनगर के कल्याणपुर गांव निवासी रंगलाल राय का पुत्र था। वह प्राइवेट जाब करता था। वैसे, पुलिस के अनुसार मृत युवक पहले से नशे का आदी रहा था। शव की बरामदगी आरा के नवादा थाना क्षेत्र के कृष्णा नगर इलाके से हुई है। मृतक के नाक से खून बहने का निशान पाया गया है।
चार दिनों से लापता था उमाशंकर
पुलिस सूत्रों के अनुसार उमाशंकर राय 19 दिसंबर की दोपहर बाइक से निकला था। लेकिन लौटकर नहीं आया। परिवार के सदस्यों की चिंता बढ़ गई। काफी खोजबीन की गई। लेकिन, कोई सुराग नहीं मिला। बाद में अपहरण की संभावना जताते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई। जिसके आधार पर पुलिस केस दर्ज कर बरामदगी के प्रयास में लगी हुई थी।
खाली कमरे से बरामद किया गया शव
इधर, गुरूवार की सुबह आरा नवादा थाना क्षेत्र अन्तर्गत कृष्णानगर इलाके में एक चारदीवारी के अंदर बने कमरे से लापता युवक का शव मिलते ही सनसनी फैल गई। बाद में स्वजनों ने शव की पहचान की। देखते ही देखते भीड़ जमा हो गई। इसके बाद आक्रोशित लोगों ने अपहरण व हत्या किए जाने का आरोप लगाकर जीरो माइल के पास आरा-सासाराम एवं आरा-मोहनिया हाइवे को पूरी तरह जाम कर दिया सूचना मिलने पर उदवंतनगर थानाध्यक्ष ज्योति कुमारी व नवादा थानाध्यक्ष अविनाश कुमार वहां पहुंच गए।