जॉब्स

रेलवे भर्ती पर कमेटी ने रिपोर्ट सौंपी, मिल सकती है खुशखबरी

पटना
रेल मंत्रालय की ओर से बनाई गई पांच सदस्यीय उच्च स्तरीय कमेटी ने आरआरबी एनटीपीसी स्नातक स्तरीय रिजल्ट व ग्रुप डी भर्ती परीक्षा को लेकर अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। उम्मीद की जा रही है कि कमेटी अभ्यर्थियों के पक्ष में फैसला लेगी। इसका निर्णय जल्द लिया जाएगा। इसके बाद आगे की परीक्षाएं होंगी। इधर, रेलवे एनटीपीसी स्नातक स्तरीय रिजल्ट में सुधार बढ़ाने और रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा एकबार लिये जाने की मांग को लेकर देशव्यापी आंदोलन हुआ था। इस आंदोलन में पकड़े गए अभ्यर्थियों का अभी तक बेल नहीं हुआ है। वहीं, शिक्षकों पर दर्ज हुई प्राथमिकी भी समाप्त नहीं हुई है। हालांकि इसे वापस करने की बात कही गई थी।

छात्रों के आंदोलन के बाद रेल मंत्रालय ने 26 जनवरी को पांच सदस्यीय उच्च स्तरीय कमेटी बनायी थी। इस कमेटी ने देशभर में सभी आरआरबी में जाकर अभ्यर्थियों से बातचीत की थी। इनकी समस्याओं को सुना था। रेलवे की ओर से अभ्यर्थियों से ऑफलाइन और ऑनलाइन आवेदन मांगे थे। यह आवेदन 16 फरवरी तक लिया गया था। रेलवे को करीब तीन लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया। अभ्यार्थियों से प्राप्त आवेदन के बाद कमेटी को सही तथ्यों के आधार पर रिपोर्ट बनाकर चार मार्च तक रिपोर्ट जमा करना था। वहीं, इस कमेटी शामिल आरआरबी के कार्यपालक निदेशक स्थापना और सदस्य सचिव राजीव गांधी ने बताया कि मंत्रालय को रिपोर्ट सबमिट कर दिया गया है। इसपर मंत्रालय को फैसला करना है। कमेटी ने अभ्यर्थियों की समस्याओं के अनुसार बिन्दुवार रिपोर्ट तैयार कर सौंप दी है।
 

करीब सात लाख अभ्यर्थियों का रिजल्ट दिया जाएगा
रेल मंत्रालय के सूत्रों की माने जानकारों की माने तो एनटीपीएसी स्नातक स्तरीय रिजल्ट में सुधार करते हुए इसकी संख्या बढ़ायी जाएगी। सीट के बीच गुणा रिजल्ट दिया जाएगा। करीब सात लाख से अधिक अभ्यर्थियों का रिजल्ट दिया जाएगा। इसके अलावा ईडब्ल्यूएस के छात्रों के सर्टिफिकेट नया सर्टिफिकेट की छूट दिये जाने की संभावना है। इसके अलावा ग्रुप डी की परीक्षा को सिर्फ एक बार कराने की संभावना है। हालांकि छात्रों की संख्या अधिक है। इसकी वजह से मंथन होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button