पुणे को आज मेट्रो ट्रेन की सौगात देंगे पीएम मोदी, 12KM लंबे रूट को करेंगे लॉन्च
नई दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पुणे मेट्रोल रेल प्रोजेक्ट को लॉन्च करेंगे। मेट्रो प्रोजेक्ट का शिलान्यास करने के साथ पीएम मोदी कई और प्रोजक्ट भी आज शुरुआत करेंगे और इसके लिए पीएम मोदी आज पुणे में होंगे। प्रधानमंत्री सुबह तकरीबन 11 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति का अनावरण करेंगे जोकि पुणे म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन में लगाई गई है। यह मूर्ति 1850 किलोग्राम गनमेटल से बनाई गई है, इसकी ऊंचाई 9.5 फीट है।
प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से साझा की गई जानकारी के अनुसार पुणे मेट्रो रेल प्रोजेक्ट 11400 करोड़ रुपए की लागत से बनेगा, इसकी नींव 24 दिसंबर 2016 को प्रधानमंत्री ने ही रखी थी। प्रधानमंत्री आज पुणे मेट्रो के 12 किलोमीटर के स्ट्रेच का उद्घाटन करेंगे, पुणे मेट्रो रेल प्रोजेक्ट कुल 32.2 किलोमीटर लंबा है, जिसके पहले चरण का आज उद्घाटन होगा। इसके साथ ही पीएम मोदी गरवारे मेट्रो स्टेशन पर प्रदर्शनी का भी उद्घाटन करेंगे, इसके बाद पीएम आनंदनगर मेट्रो स्टेशन से मेट्रो की सवारी भी करेंगे।