भोपालमध्य प्रदेश
दूध की टेस्टिंग कराएगा फेडरेशन

भोपाल
मिलावट से मुक्ति अभियान के अंतर्गत दूध में मिलावट की जांच के लिए अब दुग्ध फेडरेशन सांची पार्लर्स पहुंचने वाले दूध की जांच कराएगा। इसके लिए स्टेट कोआपरेटिव डेयरी फेडरेशन द्वारा विदिशा के 1600 पार्लर की जांच के साथ टेस्टिंंग अभियान शुरू किया गया है। यह अभियान अन्य जिलों में भी शुरू किया जाएगा।