53वें CISF स्थापना दिवस समारोह में शामिल हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

गाजियाबाद
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 53वें सीआईएसएफ स्थापना दिवस समारोह-2022 में शामिल हुए। शाह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि 52 साल की यात्रा को पीछे मुड़ कर देखते हैं तो 2.5 ट्रिलियन डॉलर तक की हमारी अर्थतंत्र की विकास यात्रा में एक मौन कर्मयोगी की तरह CISF ने अपना योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि आज 53वां स्थापना दिवस CISF के लिए बहुत महत्वपूर्ण तो है ही लेकिन अब तक के CISF के 52 साल के काम को देखते हुए मैं कह सकता हूं कि आज का 53वां स्थापना दिवस पूरे देश के औद्योगिक विकास के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण दिन है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान जब भारतीय विदेश से वापस आए थे तब CISF कर्मियों ने साथी भारतीयों की देखभाल करने का जोखिम उठाया और यहां तक कि अपनी जान भी गंवा दी। वे ऑपरेशन गंगा के तहत यूक्रेन से लौटने वाले नागरिकों की भी देखभाल कर रहे हैं। संवेदनशील और महत्वपूर्ण 354 प्रतिष्ठानों और 65 से ज्यादा संवेदनशील हवाईअड्डे, बंदरगाह, परमाणु इकाइयां, अंतरिक्ष संस्थान, कोयला, इस्पात, तेल के उत्पादन स्थल और समुद्र के अंदर भी तेल उत्पादन के सभी क्षेत्रों में CISF के जवान सुरक्षा का माहौल बनाते हैं।