जैकलीन फर्नांडिस और सुकेश चंद्रशेखर की रोमांटिक फोटो सामने आई
200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले के आरोपी हैं सुकेश चंद्रशेखर
मुंबई । 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले के आरोपी सुकेश चंद्रशेखर के साथ जैकलीन फर्नांडीज की रोमांटिक तस्वीरें सामने आई हैं। इन तस्वीरों के सामने आने के बाद इस मामले में नया खुलासा हो सकता है। गौरतलब है कि हाल ही जैकलीन ने एक बयान में कहा था कि वह सुकेश और उनकी पत्नी लीना मारिया पॉल से किसी भी तरह से नहीं जुड़ी थी, लेकिन अब सोशल मीडिया पर जैकलीन और सुकेश की एक रोमांटिक अंदाज में फोटो वायरल हो रही है, जिसे देखकर लोग ये साफ अनुमान लग सकता है कि जैकलीन और सुकेश के बीच किसी का अफेयर चल रहा है।
जैकलीन और सुकेश चंद्रशेखर के रिश्ते को लेकर पहली बार सामने नहीं आई है। इससे पहले 23 अक्टूबर को चंद्रशेखर के वकील ने मीडिया को जानकारी दी थी कि जैकलीन 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी सुकेश को डेट कर रही है। कुछ मीडिया रिपोर्ट में ये दावा किया गया है कि वायरल हो रही तस्वीर तब की है, जब सुकेश चंद्रशेखर तिहाड़ जेल से जमानत पर बाहर आए थे। तिहाड़ से निकलने के बाद सुकेश फ्लाइट से चेन्नई गए और वहां के एक फाइव स्टार होटल में जैकलीन से मुलाकात की थी।
मीडिया रिपोर्ट में यह भी दावा किया जा रहा है कि सुकेश फोटो में जिस फोन से जैकलीन के साथ अपनी तस्वीर खींच रहे हैं, वह एक आईफोन है और इसी आईफोन का इस्तेमाल 200 करोड़ की रंगदारी के लिए किया गया था और इसमें एक इजरायली सिम कार्ड का इस्तेमाल किया था। सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि जमानत के दौरान भी सुकेश एक ही मोबाइल का अंधाधुंध उपयोग कर रहा था।
जैकलीन और सुकेश के रिश्ते को लेकर जैकलीन के प्रवक्ता ने कहा है कि ईडी गवाह के तौर पर गवाही देने के लिए जैकलीन फर्नांडीस को बुला रही है। जैकलीन ने अपने बयान दर्ज कर लिए हैं और भविष्य की जांच में भी एजेंसी के साथ पूरा सहयोग करेगी। जैकलीन ने कपल के साथ अपने संबंधों को लेकर दिए गए कथित निंदनीय बयानों का खंडन किया है।