सभी राजनीतिक पार्टियों को जातिवाद को छोड़,बीजेपी की तरह राष्ट्रवाद पर चलना चाहिए-शिवकुमार शर्मा

भोपाल
मध्यप्रदेश के बड़े किसान नेता शिवकुमार शर्मा 'कक्काजी' का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने उत्तर प्रदेश चुनाव के नतीजों पर आक्रामक बयान दिया है। कक्काजी ने अपने बयान के जरिए कांग्रेस समेत सपा और बसपा को भी नसीहत दी है।
उत्तर प्रदेश में भाजपा को मिली जीत के बाद प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है। मध्यप्रदेश के किसान नेता शिव कुमार शर्मा 'कक्काजी' की भी तीखी प्रतिक्रिया आई है। जो चर्चा का विषय बनी हुई है। कक्काजी ने कांग्रेस समेत सपा और बसपा को नसीहत देते हुए कहा है कि सभी राजनीतिक पार्टियों को जातिवाद का कार्ड छोड़कर बीजेपी की तरह राष्ट्रवाद पर चलना चाहिए।
कक्काजी ने कहा कि चुनाव नतीजों ने बता दिया कि चाहे कांग्रेस हो, सपा हो या बसपा, उनके जातिवाद के कार्ड को जनता ने नकार दिया।
दरअसल, चुनावों से पहले अनुमान लगाया जा रहा था कि किसान आंदोलन से बीजेपी को उत्तर प्रदेश के चुनाव में भुगतना पड़ेगा, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया। इस परिणाम को देखकर लगता है कि किसान आंदोलन का कुछ खास असर नहीं पड़ा।
किसान नेता ने कहा कि जनता अब 'कास्ट पॉलिटिक्स' पसंद नहीं कर रही है। अखिलेश का मुस्लिम कार्ड भी फेल रहा। मायावती का कार्ड नहीं चला। पंजाब में कांग्रेस का चन्नी पर दांव लगाना भी कोई काम नहीं आया। रिजल्ट बता रहे हैं कि जनता ने सिर्फ राष्ट्रवाद पर मुहर लगाई, इसलिए सभी पार्टियों को अब राष्ट्रवाद की तरफ सोचना चाहिए।