राजनीतिक

जीत से लबरेज AAP दक्षिणी राज्यों में चलाएगी सदस्यता अभियान, पदयात्रा भी निकाली जाएगी

 नई दिल्ली

पंजाब विधानसभा चुनाव में मिली भारी सफलता से उत्साहित आम आदमी पार्टी (आप) ने दक्षिणी राज्यों में बड़े पैमाने पर सदस्यता अभियान चलाने का फैसला किया है। पार्टी के सीनियर नेता सोमनाथ भारती ने कहा कि आप तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, केरल, पुडुचेरी, अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह और लक्षद्वीप में सदस्यता अभियान शुरू करेगी।     
सोमनाथ भारती ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, "आप को पंजाब में मिली धमाकेदार जीत के बाद दक्षिणी क्षेत्रों के लोगों ने हमारे दल के प्रति रुचि दिखाई है। हमें दक्षिण भारत से अभूतपूर्व  प्रतिक्रिया मिली है। लोगों के रुख को देखते हुए और दक्षिणी राज्यों में हमारी टीम को मिल रही प्रतिक्रिया पर गौर करते हुए हमने पूरे इलाके में सदस्यता अभियान चलाने का फैसला किया है।"

'भारतीय राजनीति में बदलाव चाहते हैं तो…'
भारती ने कहा कि सदस्यता अभियान पार्टी के स्थानीय समूहों की ओर से आगे बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि मैं लोगों का आह्वान करता हूं कि जो भारतीय राजनीति में बदलाव चाहते हैं, वे आप से जुड़ें और क्रांति का हिस्सा बनें। पार्टी ने दक्षिणी राज्यों में चरणबद्ध तरीके से पदयात्रा निकालने का भी फैसला किया है।"

'पहली पदयात्रा तेलंगाना से होगी शुरू'
आप नेता ने बताया, "14 अप्रैल को बाबा साहेब आम्बेडकर की जयंती पर हमारी पहली पदयात्रा तेलंगाना से शुरू होगी। हम क्षेत्र के प्रत्येक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में जाएंगे, हम इलाके के हर घर तक (अरविंद) केजरीवाल की राजनीति, बाबा साहेब और भगत सिंह के विचारों को पहुचाएंगे।"
 

2018 में आप को नहीं मिली सफलता
भारती ने कहा कि इस दौरान दिल्ली के लोगों के जीवन में आए बदलाव को रेखांकित किया जाएगा। गौरतलब है कि 2018 के कर्नाटक और तेलंगाना विधानसभा चुनाव में आप ने दक्षिणी राज्यों में पैठ बनाने की कोशिश की थी लेकिन उसका खाता भी नहीं खुल पाया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button