देश

 प्रफुल्ल पटेल को दिल्ली के नए एलजी बनाने की अटकलें

नई दिल्ली

राजधानी दिल्ली को चलाने वाले तीन अहम पदों पर जल्द ही नए चेहरे नजर आएंगे। उन्हें लाने की प्रक्रिया के साथ नए चेहरे के नामों पर चर्चा भी शुरू हो गई है। हम बात कर रहे हैं उपराज्यपाल, मुख्य सचिव और दिल्ली मेट्रो प्रबंध निदेशक के पद पर नई तैनाती की। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ओर से शनिवार को उपराज्यपाल के पद पर प्रफुल्ल पटेल का नाम लेकर पूछे गए सवाल के बाद दिल्लीवाले भी चर्चा में शामिल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि अगले एक महीने के अंदर तीनों पदों पर नए चेहरे दिखेंगे।

नए एलजी को लेकर चर्चा : नियमों में बदलाव के बाद दिल्ली में सरकार का मतलब उपराज्यपाल है। सरकार हर फैसले की जानकारी उपराज्यपाल को देने के लिए बाध्य है। यही वजह है कि दिल्ली में उपराज्यपाल का पद और अहम हो गया है। एलजी अनिल बैजल का कार्यकाल इसी महीने पूरा हो रहा है। अब नए उपराज्यपाल को लेकर चर्चा शुरू हुई है। अभी जो नाम बाहर आया है उसमें प्रफुल्ल पटेल का नाम चल रहा है। वर्तमान में दमन और दीव में बतौर प्रशासक तैनात हैं।

मुख्य सचिव की रेस में कई आईएएस : दिल्ली के मौजूदा मुख्य सचिव विजय देव का कार्यकाल आगामी 20 अप्रैल को खत्म हो रहा है। उसके बाद वे दिल्ली राज्य चुनाव आयोग के आयुक्त के पद पर तैनात होंगे। अब नए मुख्य सचिव की तलाश भी शुरू हो गई है। बताया जा रहा है कि इसमें 1987 बैच के आईएएस अधिकारी नरेश कुमार का नाम आगे है। वह पहले दिल्ली में काम कर चुके हैं। वह एनडीएमसी के चेयरमैन भी रह चुके हैं। उनके साथ एक अन्य अधिकारी पीके गुप्ता का नाम भी चल रहा है। वह 1989 बैच के आईएएस अधिकारी हैं।

मेट्रो प्रबंध निदेशक के लिए 20 ने किया आवेदन : दिल्ली मेट्रो को भी नए मुखिया (प्रबंध निदेशक) की तलाश है। दिल्ली परिवहन विभाग की ओर से आवेदन मांगे गए थे। सूत्रों की मानें तो कुल 20 से अधिक आवेदन मिले हैं। इसमें सात आवेदन दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन की ओर से आए हैं।

सिसोदिया के नेतृत्व में समिति गठित होगी
मेट्रो के नए मुखिया के अंतिम चयन के लिए मनीष सिसोदिया के नेतृत्व में एक तीन सदस्यीय समिति बनाई गई है। उम्मीद है कि होली के बाद नए मेट्रो प्रबंध निदेशक के नाम की घोषणा हो जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button