जॉब्स

सरकार ने कहा, 2014 के बाद 5 लाख लोगों को दी रेलवे में नौकरी

 नई दिल्ली

सरकार ने कहा है कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार के गठन के बाद रेलवे में करीब पांच लाख युवाओं को नौकरी मिली है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को लोकसभा में पूरक प्रश्न के जवाब में कहा कि रेलवे में लगातार भर्तियां हो रही हैं और भर्ती के लिए विशेष अभियान चलाने की आवश्यकता नहीं पड़ रही है। उनका कहना था कि जब भर्ती प्रक्रिया बाधित रहती है तो इस तरह के विशेष अभियान चलाने पड़ते हैं। साल 2009 में विशेष भर्ती अभियान रेलवे ने चलाया था क्योंकि उस समय भर्तियां बाधित हुई थी।

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के आने के बाद 2014 से अब तक तीन लाख 44 हजार 646 लोगों को नौकरी दी गई है और एक लाख 40 हजार 713 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया चल रही है जबकि 2014 तक दो लाख 42 हजार 709 नियुक्ति की थीं। उनका कहना था कि उनकी सरकार ज्यादा से ज्यादा रोजगार देने के लिए प्रतिबद्ध है और सारी भर्तियां पारदर्शी तरीके से आयोजित की जा रही है।

वैष्णव ने कहा कि सरकार भर्ती के मामले में उम्मीदवारों की समस्या को लेकर संवेदनशील तरीके से पेश आ रही है। सरकार के पास जो भी शिकायत आ रही है, उसका सौहार्दपूर्ण और संवेदनशील तरीके से निस्तारण किया जा रहा है। उनका कहना था कि आरपीएफ भी लोगों और विशेषकर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर बहुत संवेदनशील है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button