राजनीतिक

पंजाब में भगवंत मान सरकार का कैबिनेट विस्तार आज, मंत्री पद के लिए चर्चा में हैं इन विधायकों के नाम

 चंडीगढ़

पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार का कैबिनेट विस्तार आज  होगा। सबसे पहले 10 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी। कल सुबह 11 बजे  चंडीगढ़ में मंत्रियों के शपथ ग्रहण का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस दौरान गवर्नर बनवारीलाल पुरोहित विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाएंगे। इसके बाद 12.30 बजे पहली कैबिनेट बैठक होगी। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भगवंत मान 16 मार्च को सीएम पद की शपथ ले चुके हैं।

सीएम समेत हो सकते हैं 18 मंत्री
पंजाब की नयी सरकार में जो नेता मंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं उसमें आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता हरपाल सिंह चीमा प्रमुख हैं। इस नयी सरकार में बलजीत कौर एकमात्र महिला मंत्री होंगी। इसके अलावा हरभजन सिंह ईतो, विजय सिंघला, लाल सिंह कटरौचक, गुरमीत सिंह मीत हायर, कुलदीप सिंह धालीवाल, लालजीत सिंह भुल्लर, ब्रह्म शंकर और हरजोत सिंह बैंस भी मंत्री पद की शपथ लेंगे। पंजाब कैबिनेट में मुख्यमंत्री समेत 18 मंत्री हो सकते हैं।

मिली थी जबर्दस्त जीत
बता दें कि हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने जबर्दस्त ढंग से जीत हासिल करते हुए 92 सीटें हासिल की थीं। सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी 117 सीटों वाले पंजाब में केवल 18 सीटों पर सिमट गई थी। वहीं अकाली दल को 3 और बीजेपी को 2 सीटों से संतोष करना पड़ा था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Fußballfeld-Fehler: Ein sehr einfacher Test, um Ihren IQ-Level in 5 3 skirtumai Galvosūkio lobių labirintas: tik nedaugelis suras atsakymą per 5 sekundes Sudėtingas matematikos iššūkis: raskite klaidą per 10 Paslėpta mergaitė: mįslė, kurią net genijai negali Šimto širdelių Keistasis skaičius: Slepiantis krokodilas: iššūkis surasti plėšrūną