दूसरे शख्स को फोन बेचने से पहले कर लें ये काम
आपके पास भी है Android Smartphone लेकिन अब मार्केट में आया कोई नया स्मार्टफोन खरीदने का मन बना रहे हैं और पुराना फोन एक्सचेंज या फिर कह लीजिए कि बेचने जा रहे हैं तो हमारी आज की ये खबर बहुत ही ध्यान से पढ़िए। हम आज इस लेख के जरिए कुछ ऐसी जरूरी बातों के बारे में आपको बताने जा रहे हैं जो आपको अपना पुराना Mobile Phone बेचने से पहले करनी चाहिए।
आप भी अगर अपना फोन बेचने जा रहे हैं और उसके लिए फैक्ट्री रिसेट करने वाले हैं तो बता दें कि फैक्ट्री रिसेट से पहले अपने सभी Social Media अकाउंट्स जैसे Facebook आदि और Google Accounts जैसे कि Gmail आदि को लॉग-आउट करना ना भूलें। सभी अकाउंट्स को लॉग-आउट करने के बाद भी फोन की सेटिंग्स में जाएं और फिर फैक्ट्री रिसेट करें।
पुराना फोन बेचने से पहले या कह लीजिए दूसरे व्यक्ति के हाथों में आपका फोन पहुंचने से पहले अपने मौजूदा सिम-कार्ड को हटाना ना भूलें। अगर आप सिम-कार्ड हटाना भूल गए तो ऐसे में संभावना है कि सामने वाला व्यक्ति आपके फोन का गलत इस्तेमाल कर आपको वित्तीय नुकसान भी पहुंचा सकता है।
Android Smartphone को दूसरे व्यक्ति को बेचने से पहले अपने फोन में मौजूद डेटा का बैकअप जरूर रख लें। बैकअप में आप अपने मैसेज, कॉन्टैक्ट लिस्ट के अलावा वीडियो, फोटो और अन्य फाइल्स का बैकअप ले सकते हैं।
अगर आपके पास कोई स्टोरेज जैसे की पेन ड्राइव, माइक्रोएसडी कार्ड मौजूद है तो फोटो, वीडियो और अन्य जरूरी फाइल्स को इन स्टोरेज ऑप्शन्स में मूव कर सकते हैं।
अगर आपके पास ये स्टोरेज ऑप्शन्स नहीं है तो ऐसी स्थिति में आप Google Drive, Dropbox आदि किसी भी ऑनलाइन क्लाउड स्टोरेज का इस्तेमाल कर सकते हैं। किसी दूसरे व्यक्ति के हाथ आपका निजी डेटा लगना किसी चपत लगने या कह लीजिए नुकसान होने से कम नहीं है।
पुराना फोन बेच रहे हैं यानी कि आप जल्द ही नया Smartphone खरीदकर नए फोन में अपने पुराने चैट्स को चाहते हैं तो इसके लिए अपना पुराना फोन बेचने से पहले गूगल ड्राइव पर अपनी चैट्स का पूरा बैकअप जरूर रख लें। ऐसा करने से फायदा ये होगा कि जब भी आप नए फोन में WhatsApp इंस्टॉल करेंगे आप अपनी पुरानी चैट्स को आसानी से रिकवर कर सकेंगे।