भोपालमध्य प्रदेश

प्रदेश को तेजी से आगे बढ़ाने के लिए नीति आयोग के सुझावों पर होगा अमल: मुख्यमंत्री चौहान

भोपाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश को तेज गति से विकास के पथ पर अग्रसर करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए आत्म-निर्भर भारत बनाने के मंत्र में  मध्यप्रदेश का पूरा योगदान रहेगा। नीति आयोग के सुझावों पर अमल कर प्रदेश को देश का अग्रणी राज्य बनाने में कमी नहीं रहने देंगे। इलेक्ट्रानिक मेन्यूफेक्चरिंग के क्षेत्र सहित विभिन्न क्षेत्रों में नीति आयोग के सहयोग से प्रदेश में नए आयाम स्थापित किए जाएंगे। मुख्यमंत्री चौहान आज मंत्रालय में नीति आयोग की बैठक को संबोधित कर रहे थे।  

मध्यप्रदेश की हुई सराहना

नीति आयोग द्वारा कोरोना काल में आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश के रोडमेप के निर्माण के लिए मध्यप्रदेश सरकार की सराहना की गई। इसी तरह कृषि सहित अन्य क्षेत्रों में मध्यप्रदेश के अच्छे कार्यों की भी सराहना की गई।

 मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि किसानों को फसलों के उत्पादन का ठीक दाम मिले इस पर समग्र रुप से विचार किया जाएगा। हमने किसानों को फसलों का उचित मूल्य दिलाने के लिए भावांतर भुगतान योजना लागू की है। इससे किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार हुआ। दूध के उत्पादन में भी प्रदेश में अच्छी वृद्धि हुई है। सिंचाई के क्षेत्र एवं पेयजल की योजनाओं में मध्यप्रदेश ने काफी उन्नति की है। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि जिन गाँवों में भूमिगत जल के स्रोत नहीं हैं, वहाँ नये जल स्रोत विकसित किए जाएंगे। प्रदेश में स्वच्छता संबंधी सुविधाओं में वृद्धि हुई है। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि गोवर्धन योजना में प्रदेश में निरंतर कार्य चल रहा है। इससे सीएनजी गैस बनाने का कार्य भी चल रहा है। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि सिंचाई क्षमता में काफी बढ़ोत्तरी हुई है।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में वनों के क्षेत्र में अपार संभावनाएँ हैं। इन्फ्रा-स्ट्रक्चर लॉजिस्टिक में अभी काफी कार्य किया जाना है। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में आकांक्षी जिलों के साथ आकांक्षी विकासखण्ड भी बनाने का निर्णय लिया गया है।

 मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि नीति आयोग ने हमें हर संभव सहयोग दिया है। देश की ताकत राज्यों में है। प्रधानमंत्री की मंशानुसार राज्यों को बेहतर क्रियान्वयन करना होगा। कोविड काल में प्रधानमंत्री जी ने आत्म-निर्भर भारत का मंत्र दिया। तभी से हमने आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश का निर्माण किया जाना तय किया। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि लक्ष्यों को ध्यान में रखकर प्रदेश का बजट बनाया है।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि हम कहाँ हैं इस विषय में नीति आयोग ने हमें अवगत कराया है। इसके आधार पर हम आगे बढ़ेंगे। जहाँ सुधार की जरूरत होगी वहाँ सुधार करेंगे। प्रदेश के कृषि उत्पादों का निर्यात बढ़ायेंगे, उत्पादों की गुणवत्ता बढ़ायेंगे, व्यवस्थाओं में सुधार करेंगे और जो गेप है उसकी भरपाई करेंगे। योजनाओं को आगे बढ़ायेंगे। जरुरत के अनुसार संवाद करेंगे। वैभवशाली, गौरवशाली और शक्तिशाली भारत बनाने के लिए मिलकर कार्य करेंगे।

नीति आयोग के सदस्यों ने विभिन्न योजनाओं पर केन्द्रित प्रस्तुतिकरण दिया। सदस्यों ने कहा कि मध्यप्रदेश में विकास दर अच्छी रही है। कृषि के क्षेत्र में बहुत बड़ा कार्य हुआ है। राज्य को आगे ले जाने के लिए किसानों की आय बढ़ाना जरूरी है। पशुपालन, वानिकी और बाँस की खेती को बढ़ावा देना भी जरूरी है। दालों का उत्पादन और बढाने की जरूरत है।

बैठक में मंत्रीगण, मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान के उपाध्यक्ष सचिन चतुर्वेदी, नीति आयोग के सदस्य विजय कुमार सारस्वत, वरिष्ठ अधिकारी सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button