बिज़नेस

भारत के रिकॉर्ड 400 अरब डॉलर निर्यात के पीछे की यह है कहानी

नई दिल्ली।
कोरोना महामारी के शुरुआती दौर में ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के कारोबारियों को इस आपदा में अवसर तलाश करने की अपील की थी। इतका परिणाम ये हुआ कि मौजूदा वित्तवर्ष में भारत ने रिकॉर्ड निर्यात का लक्ष्य हासिल कर लिया है। जानकारों के मुताबिक कोरोना महामारी के दौरन लंबे समय से रुकी खरीदारी बढ़ने लगी है और इसका, पहले से तैयार भारत ने बखूबी फायदा उठाया है।

सरकारी दखल से बढ़ा निर्यात
प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना महामारी के दौरान ही मिशन आत्मनिर्भर भारत के तौर पर दुनियाभर में सभी हितधारकों से सीधे संवाद किया। उन्होंने न सिर्फ भारतीय कारोबारियों बल्कि विदेश में मौजूद भारतीय मिशनों से भी अपने विजन के बारे में बात की। सरकार की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक करीब 200 देशों या जगहों में हो रहे कारोबार पर उनकी सीधी नजर थी।

उनके इस लक्ष्य की वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल लगातार मॉनिटरिंग करते रहे और तकरीबन हर हफ्ते ही निर्यात से जुड़े कारोबारियों के साथ संपर्क स्थापित कर उनकी दिक्कतों का समाधान तलाशते रहे। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए सबसे पहले भारत में इससे जुड़ी क्षमता वाले राज्यों की पहचान की गई। फिर ऐसे 480 जिलों को भी निर्यात नेटवर्क से जोड़ा गया जिनके उत्पादों की विदेशों में जरूरत होने वाली थी।

पहले से ही थी अपनी तैयारी
नॉर्थ इंडिया शिपर्स एसोसिएशन के प्रेसिडेंट टी एस अहलूवालिया ने हिंदुस्तान को बताया कि भारत ने कोरोना के दौरान दूसरे देशों में बढ़ी मांग को पूरा करने के लिए पहले से ही अपनी तैयारी कर रखी थी और जैसे ही दुनिया के तमाम देशों ने सामान की मांग सामने रखी हमारे कारोबारी उसे पूरा करने में जुट गए। उनके मुताबिक चीन के बाद भारत ही सबसे बड़ा प्रोडक्शन हब है। कोरोना के दौरान कंटेनरों की किल्लत देखते हुए चीन ने सभी पोर्टो से पैसे खर्च कर अपने खाली कंटेनर वापस बुलाने शुरू कर दिए थे। इससे निर्यात के लिए उनका भाड़ा 12-15 हजार डॉलर प्रति कंटेनर हो गया था।

निर्यात के लिए ज्यादा निर्भरता दिखाई
भारत 8-9 हजार डॉलर प्रति कंटेनर के भाड़े पर उससे सस्ता निर्यात कर रहा था। ये भी एक वजह है कि भारत से लोगों ने निर्यात के लिए ज्यादा निर्भरता दिखाई। उन्होंने ये भी बताया कि भारतीय कारोबारियों को शिपिंग लाइन की तरफ से भी मदद मिली। खाली कंटेनर लाने में इन कंपनियों ने सरकार के दखल के बाद प्रभावी कदम उठाए। वहीं, देश में कस्टम में भी सरकार ने ऐसे नियम बनाए कि कंटेनर जल्दी से खाली होने लगे।

शुरुआती दिनों में यूरोप और अमेरिका में स्क्रीनिंग के चलते पोर्ट जाम हो गए थे जिससे वहां कंटेनर फंसने लगे और यूरोप और अमेरिका में ट्रक चालकों की भी दिक्कत आने लगी। लेकिन हालात सामान्य होने से भारत से निर्यात की रफ्तार भी अब बढ़ने लगी है। सरकार के सीधे दखल के बाद आने वाले दिनों में भी निर्यात में ये बढ़त जारी रहने के आसार हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button