मध्य प्रदेशराजनीतिकसीहोर

सीहोर जिला भाजपा की कार्यसमिति कल से, मुख्यमंत्री करेंगे उद्घाटन

सलकनपुर में तीन दिनों तक चलेगी कार्यसमिति की बैठक

सीहोर-रेहटी। जिला भाजपा कार्यसमिति की बैठक बुधवार से शुरू होगी। बैठक तीन दिनों तक चलेगी। कार्यसमिति की बैैठक का उद्घाटन करने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सलकनपुर आ रहे हैं। इससे पहले बैठक की तैयारियोें कोे लेकर मंगलवार को जिला अध्यक्ष रवि मालवीय, सलकनपुर मंडल अध्यक्ष प्रेमनारायण मीणा सहित अन्य पदाधिकारियों ने बैठक की और तैयारियोें पर चर्चा की। इस दौरान विभिन्न जिम्मेदारियां कार्यकर्ताओं कोे सौंपी गई।

पिछले दिनों भोपाल में हुई भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक केे बाद अब जिला कार्यसमिति की बैठकें शुरू हो गई हैं। इसी कड़ी में सीहोर भाजपा कार्यसमिति की बैठक का आयोजन भी किया जा रहा है। बैठक 1 से 3 दिसंबर तक सलकनपुर में होगी। बैठक के शुभारंभ सत्र को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौैहान संबोधित करेंगे। इस दौरान सांसद रमाकांत भार्गव, आष्टा, सीहोर, इछावर के विधायकगण, सभी मंडल अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित जिले केे पदाधिकारी, वरिष्ठ नेताओं में गुरूप्रसाद शर्मा, पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह राजपूत, राजेंद्र सिंह पटेेल, रामनारायण साहू, अनार सिंह चौहान, आसाराम यादव, राजेश राजपूत, आनंद गोपाल पटेल, दीपक ठाकुर, बनवीर सिंह चंद्रबंशी, पुरषोत्तम सिंह यादव, रामगोपाल टेलर, चेतन पटेल, मुकेश साहू, प्रदीप पटैरिया सहित विभिन्न पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।
कोरोना काल केे बाद पहली बैठक-
पिछले दो वर्षों से कोरोना वायरस केे कारण जिला भाजपा की कार्यसमिति  नहीं हो पा रही थी। ऑनलाइन बैठकें जरूर हुईं, लेकिन अब जिले के सभी नेता, पदाधिकारी एकसाथ बैठकर तीन दिनों तक मंथन करेंगे। इस दौरान पार्टी के आगामी कार्यक्रमों की तैैयारियां, पंचायत चुनाव, नगरीय निकाय चुनाव सहित अन्य आगामी कार्यक्रमोें की रूपरेखा को लेकर विस्तृत चर्चा की जाएगी। इससे पहले जिला कार्यसमिति की बैठक की तैयारियोें कोे लेकर सलकनपुर में जिलाध्यक्ष रवि मालवीय, सलकनपुर मंडल अध्यक्ष प्रेमनारायण मीणा सहित अन्य पदाधिकारियों ने बैठक की तैयारियों एवं रणनीतियोें को लेकर चर्चा की। इस दौरान विभिन्न पदाधिकारियोें एवं कार्यकर्ताओें कोे दायित्व भी सौंपे गए।
तीन दिनों तक होगा मंथन- 
जिला कार्यसमिति की बैठक में 3 दिनों तक वरिष्ठ पदाधिकारी, नेता बैठकर आगामी कार्यों पर मंथन करेंगे एवं संगठन के कार्यों की रूपरेखा तय करेंगे। कार्यसमिति में सबसे ज्यादा फोकस पंचायत चुनाव, नगरीय निकाय चुनाव के अलावा सहकारी समितियों के चुनावों पर भी रहेगा। इसके अलावा सांगठनिक कार्यक्रमों को लेकर भी बैठक में चर्चाएं होंगी।
जिलाध्यक्ष ने देखी तैयारियां- 
जिला कार्यसमिति की बैठक से पहले जिला अध्यक्ष रवि मालवीय सहित वरिष्ठ पदाधिकारियों ने सलकनपुर स्थित कार्यसमिति स्थल का जायजा लिया एवं जरूरी तैयारियां देखी। इस दौरान पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समीर यादव, एसडीओपी प्रकाश मिश्रा, एसडीएम शैलेंद्र हनोतिया, तहसीलदार केएल तिलवारी, आशुतोष शर्मा सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Ledus veidnes piecu minūšu ātrumā: mīļuma dziedzeri un sautējumi Eksperti ir nosaukuši augļu Sājūs pārtikas produktos ir vairāk kalcija nekā Kā sagatavot no plastmasas pudelēm: negaidīta atbilde, kas Vai tev vajadzētu 2025. gada 2025. gada 20. oktobris: kā noteikt, "2025. gada 10. oktobris Majas skabēti kāposti 3 litru burkas receptē Zinautnieki: apgāz Kas notiek ar organismu, ja katru dienu ed granātābolu Bernija patīks receptē kraukšķīgai Kiploki augšēka raugs, ka rudeni Sarkano krāsu - 10 dienas