देश
केजरीवाल के घर पर हमले के मामले में पुलिस ने अब तक 8 लोगों को किया गिरफ्तार
नई दिल्ली
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर हुए हमले के बाद अब तक 8 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस कुछ और लोगों की तलाश कर रही है। पुलिस की 6 टीमें छापेमारी में लगी हैं।
बता दें कि कल बुधवार को केजरीवाल के घर के बाहर बेरिकेड तोड़ दिए गए थे जिसके बाद पुलिस का कहना है कि जांच शुरू कर दी गई है और गिरफ्तारी के लिए टीमें भेजी गई हैं, इससे पहले दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) पंजाब चुनावों में अपनी हार के बाद केजरीवाल को मारना चाहती है।
इससे पहले मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाया कि बीजेपी के गुंडों ने अरविंद केजरीवाल के घर पर तोड़फोड़ की''. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि बीजेपी की पुलिस उन्हें रोकने की जगह दरवाजे तक लेकर आई।